दिल्ली और कर्नाटक टीम फाइनल में
न्यूज बस्तर की आवाज @ नारायणपुर /स्वामी विवेकानंद अंडर-20 राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के अंतिम चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंची।
जिसमें से पहला सेमीफाइनल कर्नाटक एवं मणिपुर के सुबह ठीक 7.30 बजे खेला गया। कर्नाटक टीम उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए मणिपुर को 1-0 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही।
मैच के 14वे मिनट में कर्नाटका टीम के स्ट्राइकर शैख़म बोरिश सिंह के एकमात्र गोल के बदौलत कर्नाटका टीम फाइनल में प्रवेश किया। शैख़म बोरिश सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड प्रदान किया गया।
दूसरा सेमीफाइनल में दिल्ली ने मिजोरम को 3-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। प्लेयर ऑफ द मैच मिजोरम का कप्तान लाल थांकिमा को दिया गया।
अब फाइनल मैच 22 मई 2024 दिन बुधवार को दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा।
आज पहले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड देते हुए द्रोणाचार्य सम्मान से सम्मानित श्री विमल घोष, मुंबई एवं साथ में भारत के जाने माने फुटबॉल खिलाड़ी अलवीटो डी कोना जिन्होंने 10 साल भारत के सीनियर टीम से फुटबॉल खेले हैं। साथ में आश्रम के सचिव महाराज एवं प्राचार्य महाराज उपस्थित थे।