बीजेपी सरकार का दोहरा चेहरा उजागर
नगर सरकार और जिला प्रशासन की कार्यवाही स्थानीय
ग्रामीणों के घर पर बुलडोजर चलाना दुर्भाग्यपूर्ण – अमित भद्र प्रवक्ता डीसीसी
नारायणपुर – नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 15 डूमरतराई में आज जिला प्रशासन और नगर पालिका परिषद का बुलडोजर स्थानीय ग्रामीणों के घरों पर चला, नगर पालिका परिषद चुनाव के ठीक पहले बीजेपी के बड़े नेताओं , सहित प्रत्याशी अध्यक्ष पार्षदों ने वार्ड के लोगों से घर बनाने और पट्टा दिलवाने को लेकर भाषण बाजी कर आश्वाशन तो देकर आ गए पर जीत के बाद फिर से बीजेपी भारतीय जनता पार्टी और उनके बड़े नेताओं सहित नगर पालिका अध्यक्ष, पार्षद का दोहरा चेहरा उजागर हुआ, नारायणपुर नगर पालिका वार्ड क्रमांक 15 की वार्ड में आज नगर सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा गरीबों का लगभग 35 घरों को बुलडोजर चला कर तोड़ा गया ,चुनाव से पहले साथ देने की बात कहने वाले बीजेपी के बड़े नेताओं, सेठों सहित आज नगर पालिका अध्यक्ष भी छुपकर बैठे हुए है, वार्ड के लोग बुलडोजर चलाने को लेकर गुहार लगाते रहे , अपने नगर के अध्यक सहित अपने नेताओं को भी बुलाया पर सामने कोई नहीं आया,
नारायणपुर की जनता को फिर से भारतीय जनता पार्टी का असली चेहरा दिखाई दिया झूठ और अफवाह के दम पर लोगों को गुमराह जुमला कर भारतीय जनता पार्टी चुनाव तो जरूर जीत जाती है पर जीतने के बाद अपना अपने वादे से मुंह फेर लेती है।
नगर पालिका परिषद और जिला प्रशासन के द्वारा किए गए कार्यवाही पर जिला कांग्रेस कमेटी घोर निंदा करती है, शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेस के पदाधिकारी द्वारा वार्ड में पहुंचकर घटना की जानकारी ली गई,
स्थानीय विधायक मंत्री जी को भी इस विषय पर संज्ञान लेकर जवाब देना चाहिए और कार्यवाही करने के निर्देश भी देना चाहिए, साथ ही सभी को मूआवजा राशि दिया जाना चाहिए l
मंत्री जी बताए कि क्या यही है आपका विष्णु का सुशासन या फिर गरीबों के लिए ये अलग कानून की व्यवस्था बनाई गई है। नारायणपुर की जनता भाजपा को आने वाले समय में इसके लिए सबक सिखाएगी।