जिला पंचायत अध्यक्ष ने सरकार की योजना का लाभ उठाने ग्रामीणों से किया
अपील शिविर में प्राप्त हुए 795 आवेदन 274 आवेदनों को किया गया शीघ्र निराकरण
नारायणपुर, 07 अप्रैल 2025 राजस्व पखवाड़ा सह जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन ग्राम छोटेडोंगर में किया गया, जिले के सम्माननीय नागरिकों के शिक्षा, स्वास्थ्य, कल्याण एवं चहुमुंखी विकास के लिये कार्य करना प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है। शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार लोक शिकायतों के त्वरित निराकरण, विकास कार्यों के आवश्यकतानुसार स्वीकृत करने एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से जिले के ग्राम पंचायत एवं हाट बाजार के दिन शिविर लगाकर प्राप्त आवेदनों को निराकरण करने हेतु शिविर आयोजित किया जा रहा है।
जिला स्तरीय शिविरों में जिला स्तर के अधिकारियों को शिविर में उपस्थित रहने निर्देशित किया गया है। राजस्व पखवाड़ा सह जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन 7 अप्रैल को छोटेडोंगर में आयोजित किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नारायण मरकाम ने जनसमस्या निवारण शिविर को संबोधित करते कहा कि विभागीय अधिकारी प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण निराकरण करें, साथ ही आवेदक को लिखित में सूचना भी दें। उन्होेंने आयोजित होने वाले जन समस्या निवारण शिविरों में प्राप्त आवेदनों का शत प्रतिशत निराकरण करने निर्देशित किये। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अगले शिविर में स्वास्थ्य जांच कर ग्रामीणों को शिविर स्थल पर दवाई वितरण करने के निर्देश दिए ।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित महिला एवं बच्चों का सर्वागीण विकास के योजनाओं का जानकारी देते हुए शत प्रतिशत लाभ उठाने अपील किया | शिविर में गर्भवती माताओं का गोद भराई और बच्चों को अनप्रासन उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा कराया गया। छोटेडोंगर के सरपंच श्रीमती संध्या पवार ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने शिविर में उपस्थित लोगों से अपील किया|
अपर कलेक्टर बीरेंद्र बहादुर पंचभाई ने ग्राम पंचायतों के सरपंचो से आग्रह करते हुए कहा कि पेंशनधारी और महतारी वंदन योजना के लाभार्थी माता बहनों के बैंक संबंधी समस्या का निराकरण कराने के लिए लिखित में प्रत्येक सोमवार को जनदर्शन में आवेदन के साथ सूचित करने के निर्देश दिए । उन्होंने शिविर में लगाई गई विभागीय स्टालों का अवलोकन करते हुए प्राप्त आवेदनों का जानकारी लिया। शिविर में पशुधन विकास, पशुधन आयुष, महिला एवं बाल विकास विभाग, विद्युत अक्षय उर्जा, उद्यानिकी और कृषि विभाग के अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का ग्रामीणों को जानकारी देकर लाभान्वित करने के निर्देश दिये।
अपर कलेक्टर श्री पंचभाई ने शिविर में आये ग्रामीणों से उनकी समस्याओं, मांगों आदि के बारे में जानकारी लेकर शीघ्र निराकरण करने के भरोसा दिलाया। उन्होंने ग्रामीणों की मांगों एवं समस्याओं को प्राथमिकता के साथ दूर करने का आश्वासन दिया। छोटेडोंगर के जनसमस्या निवारण शिविर में कुल 795 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 274 आवेदनों का शिविर स्थल पर निराकरण किया गया|
शिविर में क्षेत्र के सरपंच और पंचगण, एसडीएम गौतम चंद पाटिल, जनपद सीईओ एलएन पटेल, जिला स्तरीय अधिकारी सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।
इसी तारतम्य में मंगलवार, 8 अप्रैल को ओरछा में जिला स्तरीय जनसमस्या शिविर का आयोजन किया जाएगा, 11 अप्रैल को कोहकामेटा में और 12 अप्रैल को ग्राम बेनूर में जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किया जाएगा|