जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुँचकर सुशासन तिहार के कार्यों का जनपद सीईओ ने किया अवलोकन
आम जनता से बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त होने पर सराहना व्यक्त किया
नारायणपुर, 10 अप्रैल 2025 मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप राज्य में सुशासन की स्थापना सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक स्तर पर शासकीय कामकाज में पारदर्शिता लाने एवं शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु राज्य में शुरू किए गए सुशासन तिहार के प्रति नारायणपुर जिलेवासियों एवं आवेदकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सुशासन तिहार के तीसरे दिन ग्राम पंचायतों में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुँचकर अपने मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत किया।जनपद सीईओ एल.एन. पटेल के द्वारा जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुँचकर सुशासन तिहार के कार्यों का अवलोकन किया गया।
इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों से अब तक प्राप्त कुल आवेदनों के संबंध मंे जानकारी ली। इस मौके पर उन्होंने पंजी का अवलोकन कर आवेदन पत्रों के स्वरूप के संबंध में भी जानकारी ली। जनपद सीईओ श्री पटेल ने सुशासन तिहार के पहले चरण के अंतर्गत जिले में ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों में आवेदन प्राप्त करने हेतु निर्धारित स्थानों के माध्यम से अपने मांगांे एवं समस्याओं के निराकरण हेतु आम जनता से बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त किया गया। आम जनता तक सुशासन तिहार के उद्देश्यों एवं कार्यों की जानकारी सही तरीके से पहुँचाने का महत्वपूर्ण कार्य किया गया है जो कि बहुत ही सराहनीय है।जनपद सीईओ ने कहा कि ये सभी व्यवस्थाएं व्यापक प्रचार-प्रसार से ही संभव हो सका है। उल्लेखनीय है कि सुशासन तिहार के प्रति जिले के नागरिकों में निरंतर उत्सुकता बढ़ती जा रही है। आज तीसरे दिन भी ग्राम पंचायत मुख्यालयों के अलावा जिले के नगरपालिका में भी आम नागरिकों से आवेदन प्राप्त करने हेतु निर्धारित किए गए स्थानों पर पहुँचकर बड़ी संख्या में आम जनता ने अपने मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत किया।
पिछले दो दिनों की भाँति आज तीसरे दिन भी जिले में आवेदन प्राप्त करने हेतु निर्धारित किए गए स्थानों पर आवेदकों का हुजूम उमड़ पड़ा।जनपद सीईओ पटेल के द्वारा सुशासन तिहार में उपस्थित जन प्रतिनिधियों, आम जनों और अपने मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु आवेदन करने पहुँचे लोगों से बातचीत कर सुशासन तिहार के संबंध मंे जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने सुशासन तिहार के उद्देश्यों के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि सुशासन तिहार के अंतर्गत राशन कार्ड बनाने एवं पानी की प्रबंध आदि के संबंध में आम जनता से प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण कर दूसरे चरण के दौरान पात्रतानुसार इसका तत्काल निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से बातचीत कर उनके द्वारा आज प्रस्तुत किए गए आवेदन पत्रों एवं अन्य आवश्यक विषयों के संबंध में बातचीत की। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को सुशासन तिहार के उद्देश्यों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि पहले चरण के अंतर्गत आम जनता के द्वारा प्रस्तुत किए गए आवेदनों का समुचित निराकरण हो सकेगा।सुशासन तिहार में लगे कर्मचारियों ने बताया कि विकासखण्ड नारायणपुर के 76 ग्राम पंचायतों में 09 अपै्रल को 2,285 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें ग्राम पंचायत फरसगांव में सबसे अधीक आवेदन प्राप्त हुए।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत कोलिहारी, मेतानार, नेलवाड़, फरसगांव, कन्हारगांव, टिमनार, हलामी मुंजमेटा, महिमा गवाड़ी एवं खोड़गांव के सुशासन तिहार में आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों को प्राप्त आवेदनों का भली-भाँति परीक्षण कर आगे की प्रक्रिया सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया गया है।