Politics Social news Special Story

जिला प्रशासन द्वारा जिले के मरीजों को इलाज कराने हेतु किया गया है विशेषज्ञ डॉक्टरों की व्यवस्था, 05 से 06 अक्टूबर को बालक हायर सेकेंडरी स्कूल नारायणपुर में शिविर लगाकर मरीजों को किया जाएगा निःशुल्क इलाज

जिला प्रशासन द्वारा जिले के मरीजों को इलाज कराने हेतु किया गया है विशेषज्ञ डॉक्टरों की व्यवस्था

हृदय रोग, हड्डी रोग, डेंटल रोग, नेत्र रोग, होम्योपैथी, आयुर्वेद, दर्द एवं उष्माशक और रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टरों की दल दो दिवसीय शिविर में करेंगे उपचार

05 से 06 अक्टूबर को बालक हायर सेकेंडरी स्कूल नारायणपुर में शिविर लगाकर मरीजों को किया जाएगा निःशुल्क इलाज

इलाज कराने के लिए मरीजो का पंजीयन प्रातः 8 बजे से किया जाएगा

न्यूज बस्तर की आवाज@नारायणपुर, 03 अक्टूबर 2024// जिले में मेगा शिविर लगाकर मरीजों की उपचार करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा भीमराव अंबेडकर अस्पताल रायपुर के विशेषागों के द्वारा दो दिवसीय 05 एवं 06 अक्टूबर को बालक हायर सेकेंडरी विद्यालय नारायणपुर में शिविर लगाकर जिले के मरीजों का इलाज कराया जाएगा।

कलेक्टर श्री बिपिन मांझी ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिले के अंदरूनी क्षेत्र के मरीज शिविर में आकर निःशुल्क इलाज करा सकते हैं। विशेषज्ञ डॉक्टरों की दल 05 अक्टूबर को शिविर में इलाज करना प्रारंभ कर देंगे 2 दिन तक शिविर लगाकर जिले के सभी मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें निःशुल्क इलाज कराया जाएगा। उन्होने बताया है की भीमराव अंबेडकर चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के विशेषज्ञ की दल इलाज करने के लिए उपलब्ध रहेंगे, जिले के कोई भी मरीज या वृद्धजन किसी भी प्रकार की बीमारी का इलाज नही करा सके है वे शिविर में उपस्थित होकर निःशुल्क इलाज करा सकते हैं। चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. के.के. साहू, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक अग्रवाल, डेंटल रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष गुप्ता एवं डॉ. जितेंद्र सर्राफ, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद भीमसरिया, आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. श्रीनिवास एवं डॉ. प्रशांत रावत, होम्योपैथी विशेषज्ञ डॉ. संध्या एवं डॉ चंदन अग्रवाल, दर्द एवं उष्माशक विशेषज्ञ डॉ. बबलेश महावर एवं डॉ. आशीष सिन्हा और रेडियोलॉजिस्ट डॉ. आनंद बंसल तथा डॉ. संतोष भारद्वाज उपलब्ध रहेंगे। जिले के पहुंचविहिन क्षेत्र के निवासरत मरीजों से अपील किया गया है कि वे 05 अक्टूबर को बालक हायर सेकेंडरी विद्यालय खेल परिसर मैदान के सामने समय पर शिविर उपस्थित होकर अपना इलाज निःशुल्क करा सकते हैं। इलाज कराने के लिए मरीजो का पंजीयन प्रातः 8 बजे से किया जाएगा।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *