कांन्फ्रेस के माध्यम से कमिश्नर ने ली कलेक्टरों की समीक्षा बैठक
न्यूज बस्तर की आवाज@नारायणपुर, 28 अक्टूबर 2024// आज कमिश्नर श्री डोमनसिंह द्वारा ऑनलाईन कांन्फ्रेस के माध्यम से कलेक्टरों की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में उन्होंने आवारा घुमन्तुक पशुओं के स्थानों, कितने पशुओं के रेडियम पट ्टी लगाया गया है, पशु मालिकों को समझाईस, नोडल अधिकारियों के नाम एवं संपर्क नंबर, कांजी हाउस, गौशालाओं की संख्या, काउ केचर, अर्थदण्ड की राशि एवं मवेशियों के कारण दुर्घटनाओं की जानकारी ली। उन्होंने पशु पालकों में जागरूकता लाने की दिशा में कार्य करने संबंधी जन चौपाल एवं समय सीमा की बैठक में भी एजेण्डा के रूप में शामिल करने निर्देशित किया। शहरों में कांजी हाउस को बढ़ावा देने के लिए पशु पालकों को अर्थदण्ड लिये जाने और जिले के नगरों एवं कस्बों में दुर्घटना क्षेत्रों को चिन्हांकित कर रेडियम पट्टी लगाने निर्देशित किये।
कमिश्नर ने बस्तर ओलंपिक 2024 के संबंध में सभी कलेक्टरों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के अंदरूनी एवं पहुंचविहीन क्षेत्रों के प्रतिभागियों को लाने ले जाने हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देशित किया।कलेक्टर श्री बिपिन मांझी ने कमिश्नर को अवारा पशुओं के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में पशु पालकों को जागरूक किया जा रहा है। जिले में चार कांजी हाउस स्थापित किया गया है।
नगरपालिका क्षेत्र में एक काउ केचर उपलब्ध है, जिसके माध्यम से अवारा पशुओं को कांजी हाउस तक पहुंचाया जा रहा है। जिले में अब तक 52 पशुओं के मालिकों से 37 हजार 500 रूपये अर्थदण्ड वसूली की गई है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ वासु जैन, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, उप संचालक वेटनरी ऋषि कुमार पडोटी, सीएमओ नगरपालिका आशीष कोर्राम, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग जेएल मानकर सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।