कलेक्टर ने ली निर्माण से संबंधित अधिकारियों की समीक्षा बैठक
निर्माणे कार्याें में तेजी लाकर एक माह के भीतर पूर्ण कराने के दिये निर्देश
नारायणपुर, 04 अपै्रल 2025 कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकांक्षा शिक्षा खलखो द्वारा आज जिला कार्यालय के सभा कक्ष में लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पीएमजेएसवाई, आदिवासी विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, जल संसाधन, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग अंतर्गत किये जा रहे निर्माण कार्याें की समीक्षा बैठक ली गई। उन्होंने समीक्षा करते हुए आश्रम छात्रावास, आंगनबाड़ी, उप स्वास्थ्य केन्द्र, स्कूल भवन, निर्माणाधीन सड़क एवं पुल-पुलियों के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए एक माह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने पुराने स्वीकृत कार्यों को प्रारंभ नहीं किये जाने की स्थिति में उनके निविदा को निरस्त करने निर्देशित किया।
कलेक्टर ने उप स्वास्थ्य केन्द्र, आरसीसी पुलिया निर्माण, बाउंड्रीवाल निर्माण, सड़क निर्माण, विद्यालय के अतिरिक्त कक्ष निर्माण सहित सभी निर्माण कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्माण कार्याे की समीक्षा करते हुए कहा कि संबंधित जनपद सीईओ अपने-अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिवों की बैठक लेकर निर्माण कार्यों को पूर्ण कराएं। उनके द्वारा जिले के पहुंचविहीन क्षेत्रों में स्वीकृत किये गये निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होने की स्थिति में एजेंसियांे को बदले जाने के निर्देशित किये गये। कलेक्टर ने उप अभियंता और तकनिकी सहायकों को हिदायत देते हुए स्वीकृत निर्माण कार्य में तेजी लाने निर्देशित किया। उन्होंने अधूरे प्राथमिक शाला, उप स्वास्थ्य और आंगनबाड़ी केन्द्रों को एक माह के भीतर स्वीकृत निर्माण कार्यों का राशि एजेंसियों को जारी करने के निर्देश दिये।
समीक्षा करते हुए नियद नेल्लानार अंतर्गत कुतुल, होरादी, मसपुर, गारपा, ईरकभट्टी, कच्चापाल आदि ग्रामों में किये जा रहे निर्माण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने खेल मैदान, सोलर लाईट, आंगनबाड़ी, उप स्वास्थ्य केन्द्र, स्कूल भवन, निर्माणाधीन सड़क एवं पुल-पुलियों के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए आमासरा से माहका तक सड़क, सामुदायिक भवन कुतुल और होरादी में चल रहे कार्यों को एक माह के भीतर पूर्ण करने के निर्देशित किये। कलेक्टर ने निर्माण कार्यों की सरपंच सचिवों के द्वारा निकाले गए राशि को वसूली किये जाने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने निर्माण कायों के स्थलों का परिवर्तन किये जाने जिला कार्यालय के निर्माण समिति को सूचित करने निर्देश दिये। उन्होंने नीति आयोग के माध्यम से स्वीकृत किये गए आश्रम छात्रावास, विद्युतीकरण, शौचालय निर्माण, अतिरिक्त कक्ष निर्माण, सामग्री खरीदी सहित विभिन्न कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने निर्देशित किया। उन्होंने नियद नेल्लानार योजना अंतर्गत क्रेडा विभाग के सोलर हाईमास्क को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ममगाईं ने कृषि विज्ञान केन्द्र केरलापाल पहुंच मार्ग, डुंगा, रेकावाया के स्कूल छात्रावास निर्माणधीन भवनों को शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिये। पोर्टाकेबिन देवगांव में पानी की समस्या को निराकरण करने के लिए कार्य योजना तैयार करने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को निर्देश दिये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को समय समय पर कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने निर्देशित किया।
बैठक में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता संजय चौहान, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एसके वर्मा, आरईएस के रमेश नेताम, पीएमजेएसवाई के विनय वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद, आदिवासी विकास विभाग के सहायक संचालक तनुजा नाग, सहायक संचालक उद्यानिकी तोषण चंद्राकर, जल संसाधन के अशोक चौधरी, क्रेडा के विजय ध्रुव, सीईओ जनपद पंचायत एलएन पटेल, लोकेश चतुर्वेदी, नगरपालिका सीएमओ आशीष कोर्राम सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।