कलेक्टर ने किया नियद नेल्लानार एवं पीएम जनमन योजना के कार्याें की समीक्षा समय सीमा में गुणवत्तायुक्त पूर्ण कराने के दिये निर्देश
नारायणपुर, 28 मार्च 2025 जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर नियद नेल्लानार एवं पीएम जनमन योजना के कार्याें की समीक्षा करते हुए सभी कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने अधिकारियांे को निर्देशित किया। उन्होंने आश्रम छात्रावास एवं स्कूल निर्माण कार्य, पाईप लाईन से जलपूर्ति, पक्के घरों का प्रावधान, संकर्प सड़क, दवा लागत सहित मोबाईल मेडिकल युनिट, आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण एवं संचालन, वनधन केन्द्र की स्थापना, बहुउद्देशीय केन्द्रों का निर्माण, अविद्युतिकृत घरों का विद्युतिकरण, मोबाईल टावर की स्थापना, व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए समय सीमा में निर्माण कार्योंं को गुणवत्तायुक्त पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित आश्रम छात्रावासों के संचालन वर्ष 2024-25 में स्वीकृत एवं प्रवेशित सीटों की स्थिति की समीक्षा की गई। पोस्ट मैट्रिक छात्रावासों में भोजन सहाय योजना का संचालन, स्वस्थ्य तन स्वस्थ्य मन योजना का संचालन नियमित स्वास्थ्य परीक्षण की जानकारी लेकर लाभांवित विद्यार्थियों की आबंटित व्यय राशि संबंधी समीक्षा की गई। आश्रम छात्रावासों में सुरक्षा गार्ड की तैनाती, मुख्यमंत्री बाल भविष्य योजनांतर्गत प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रेवश हेतु ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया संबंधी समीक्षा की गई।
उन्होंने वर्ष 2025 में जवाहर उत्कर्ष योजनांतर्गत कक्षा छटवीं में प्रवेश हेतु ऑफलाईन आवेदन की प्रक्रिया के संबंध मे जानकारी ली। कलेक्टर ने आदिवासी विकास विभाग द्वारा जनदर्शन के लंबित प्रत्रों की समीक्षा करते हुए शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्हांेने नक्सल पीड़ित परिवारों को प्रदाय की गई शासकीय नियुक्ति संबंधी जानकारी लेते हुए शेष सभी प्रकरणों को शीघ्र निराकरण कराने के निर्देश दिये। जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में स्वीकृत एवं रिक्त सीटों की जानकारी ली गई। वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त राशि के विरूद्ध व्यय की गई राशि संबंधी जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने व्यकितगत, सामुदायिक, वन संसाधन एवं वनाधिकार पत्रों की समीक्षा की। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करने सीएमएचओ को निर्देशित किया। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकांक्षा शिक्षा खलखो, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास राजेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद, सीएमएचओ डॉ. एसएस राज, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता एस के वर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।