Social news

कलेक्टर ने किया रोजगार सह लोन मेला का अवलोकन अभ्यर्थियों को जिले के बाहर नौकरी करने के लिए किया प्रोत्साहित

कलेक्टर ने किया रोजगार सह लोन मेला का अवलोकन

अभ्यर्थियों को जिले के बाहर नौकरी करने के लिए किया प्रोत्साहित

नारायणपुर, 14 अगस्त 2025 कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र एवं कौशल विकास विभाग के तत्वाधान में जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज एजुकेशन हब गरांजी में आयोजित प्लेसमेंट कैम्प, रोजगार सह लोन मेला का अवलोकन किया। रोजगार मेला कार्यक्रम में कलेक्टर ने पंजीयन काउंटर का निरीक्षण करते हुए बाहर से आये हुए उद्यमियों से नियुक्तियों के संबंध में जानकारी लिया।

उन्होंने रोजगार मेला में उपस्थित अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी काम छोटा नहीं होता, अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए परिश्रम करना अनिवार्य है। उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा कि नियुक्त होकर अपने सेवा को नियमित रूप से करें, ताकि दोबारा रोजगार मेला आयोजित कर जिले के बेरोजगारों को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ कर उनके आर्थिक जीवन को मजबूत बनाया जा सके।
जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री नारायण मरकाम ने रोजगार मेला को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में कई उद्योग लगने वाले हैं, जिले की कनेक्टिविटी और यातायात भी सुगम होने जा रहा है। शीघ्र ही पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र से जुड़ने वाला है, जिससे और अधिक रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। जिले के बेरोजगारों को ट्रैक्टरर्स, ऑटो पार्ट, गैरेज आदि के कार्यों में प्रशिक्षण के माध्यम से सीखने की आवश्यकता है, जिससे कई प्रकार के रोजगार से जुड़ने का अवसर मिलेगा।


इस प्लेसमेंट कैम्प रोजगार मेला सह लोन मेला में 14 संस्थाओं ने 882 पदो हेतु मांग पत्र प्रस्तुत किया था एवं 5 लोन प्रदत्ता संस्थाओं को भी लोन हेतु सम्मिलित किया गया था, जिसमें 515 आवेदकों ने रोजगार एवं स्वरोजगार हेतु पंजीयन कराया । संस्थाओ द्वारा आवेदन उपरांत 97 हितग्राहिओं, जिसमें आत्मसमर्पित नक्सली भी शामिल हैं का प्रारंभिक चयन कर विभिन्न पदों हेतु नियुक्ति पत्र जिला पंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत व नोडल सर जिला कौशल विकास प्राधिकरण एवं सहायक परियोजना अधिकारी लाईवलीहुड कालेज नारायणपुर द्वारा हितग्राहियों को प्रदान किया गया एवं 67 हितग्राहियों द्वारा विभिन्न कार्यों के लिए लोन हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया है।


इस अवसर पर 04 अभ्यर्थियों को सिक्युरिटी गार्ड की नियुक्ति पत्र भी सौंपा गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत के सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, एसडीएम ओरछा डॉ. सुमित गर्ग, रोजगार अधिकारी मानकलाल अहिरवार, जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र, ग्रामोद्योग विभाग, नगरपालिका लोन विभाग, अन्त्यावसायी विभाग, लीड बैंक विभाग के कर्मचारी, उद्यमी सीजी होण्डा, एसबीआई लाईफ, सिद्यार्थ ट्रेडर्स, दर्शनम बाफना सेल्स सेंटर, शिवनाथ कृषक महिन्द्रा टैªक्टर कोण्डागांव उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *