न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ नारायणपुर, 21 अगस्त 2023 – आज कलेक्टर अजीत वसंत ने जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचे लोगांे से मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण करने संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। आज जनदर्शन में मोहन वड्डे ग्राम बावड़ी द्वारा कार्यालय अभियंता लोक निर्माण विभाग नारायणपुर में कार्यरत श्रमिकों के संबंध में, सरपंच ग्राम पंचायत झारावाही द्वारा ग्राम पंचायत झारावाही में काम स्वीकृत करने तथा झारावाही के आश्रित ग्राम धुमा को विराण महाकानार गांव किया गया संबंध में, समस्त ग्रामवासी सुलेंगा द्वारा द्वारा खेतों में तारबंदी करने, अध्यक्ष धोबी समाज द्वारा गौरवपथ रोड नारायणपुर मे स्थित भूमि खसरा नंबर 463 रकबा 275 हेक्टेयर भूमि को समाज द्वारा सुरक्षित करने, श्री शंकर शील द्वारा जिला अस्पताल नारायणपुर में टेंडर, अबुझमाड़िया समाज कल्याण एवं विकास समिति नारायणपुर द्वारा अबुझमाड़िया चौक से छेड़छाड़ करने के संबंध में, समस्त ग्रामवासी तारागांव द्वारा सीसी रोड निर्माण, धान खरीदी केन्द्र खोलने एवं शिक्षक अनुपस्थित रहने, श्रीमती रैयमती मण्डावी द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति प्रदाय करने, श्री श्यामदर नुरेटी द्वारा देवगुड़ी निर्माण कार्य की मजदूरी भूगतान करने, सरपंच तारागांव द्वारा पट्टा निरस्त करने, सरपंच ग्राम पंचायत बोरगांव द्वारा शिक्षक व्यवस्था करने और द्वितीय श्रेणी सड़क सह पुलिया निर्माण के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। इस प्रकार जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर अजीत वसंत ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों के मांगों और उन पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।
Related Articles
नारायणपुर : शासन की नक्सल उन्मूलन नीति एंव ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना से प्रभावित होकर एवं नक्सलियों की खोखली विचारधारा एवं शोषण से तंग आकर 01 महिला नक्सली द्वारा किया गया आत्मसमर्पण
शासन की नक्सल उन्मूलन नीति एंव ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना से प्रभावित होकर एवं नक्सलियों की खोखली विचारधारा एवं शोषण से तंग आकर 01 महिला नक्सली द्वारा किया गया आत्मसमर्पण। सुरक्षा बलों के लगातार कार्यवाही से माओवादियों में है भय का माहौल। नक्सली संगठन छोड़कर समाज के मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं नक्सली। आत्मसमर्पित […]
कलेक्टर ने बिंजली और गढ़बेंगाल के धान खरीदी केंद्र का किया औचक निरीक्षण, नापतौल में गड़बड़ी पाए जाने पर बिंजली के खरीदी केन्द्र प्रभारी ठनेश चंदेल को कारण बताओ नोटिस जारी
न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ नारायणपुर, 28 दिसम्बर 2023 – कलेक्टर अजीत वसंत ने बिंजली और गढ़बेंगाल के धान खरीदी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने धान बेचने आए कृषकों से चर्चा करते हुए धान खरीदी केंद्र में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कृषकों से सोसायटी में बारदाने की उपलब्धता, धान की गुणवत्ता, […]
एक साथ नियुक्ति, अब ठगा महसूस कर रहे छत्तीसगढ़ के शिक्षक, 40 हजार शिक्षक क्रमोन्नति/समयमान हेतु आवेदन तैयार कर चुके, 1 लाख 10 हजार शिक्षक है प्रभावित कार्यालय आवेदन लेने हेतु करें अलग काउंटर की व्यवस्था,
40 हजार शिक्षक क्रमोन्नति/समयमान हेतु आवेदन तैयार कर चुके 1 लाख 10 हजार शिक्षक है प्रभावित कार्यालय आवेदन लेने हेतु करें अलग काउंटर की व्यवस्था, मध्यप्रदेश में 2010 को ही मिल चुका है क्रमोन्नति वेतनमान एक साथ नियुक्ति, अब ठगा महसूस कर रहे छत्तीसगढ़ के शिक्षक छत्तीसगढ़ के एलबी संवर्ग के शिक्षकों का हुआ है […]