निरीक्षण

कलेक्टर ने किया लाल सुहनार नेलवाड़ और टिमनार में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण आवास को शीघ्र पूर्ण कराने जनपद सीईओ को दिए निर्देश पोर्टाकेबिन देवगांव का निरीक्षण कर समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराने के दिये निर्देश

कलेक्टर ने किया लाल सुहनार नेलवाड़ और टिमनार में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण

आवास को शीघ्र पूर्ण कराने जनपद सीईओ को दिए निर्देश

पोर्टाकेबिन देवगांव का निरीक्षण कर समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराने के दिये निर्देश

नारायणपुर 2 अप्रैल 2025 कलेक्टर प्रतिष्ठा मुमगाईं और जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो ने नेलवाड़, लाल सुहनार, छोटे सुहनार और टिमनार पहुंच कर निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवासों का निरीक्षण करते हुए आवासों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने निरीक्षण करते हुए छोटे सुहनार के आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से बच्चों को दी जाने वाली पौष्टिक भोजन, उपस्थिति और बच्चों को आंगनबाड़ी में उपयोग किए जाने वाले शौचालय संबंधी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत नेलवाड के सरपंच सुलमा करंगा से ग्राम पंचायत की विकास कार्य संबंधी जानकारी लेते हुए कहा कि आपके ग्राम पंचायत में कितने प्रधानमंत्री आवास बनाए जा रहे हैं तथा कब तक पूर्ण कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि नेलवाड़ ग्राम पंचायत में 46 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किया गया है, जिसमें से 05 आवास पूर्ण हो चुका है। इसी प्रकार ग्राम टिमनार में 21 आवास स्वीकृत किया गया है, जिसमें से 12 आवास पूर्ण होने की जानकारी दी गई। इस दौरान कलेक्टर ने सरपंच सुलमा करंगा से स्कूल में बच्चों की दर्ज संख्या और शिक्षकों की पदस्थापना संबंधी जानकारी ली। ग्राम लाल सुहनार के सिंगलुराम वड्डे के प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके छोटे भाई गाडोराम वडडे नेे मकान संबंधी सामग्रियों के बारे में जानकारी दी तत्पश्चात जैनी वड्डे के निर्माणधीन प्रधानमंत्री आवास का अवलोकन किया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास के प्रथम किस्त की जानकारी ली तथा मकान को शीघ्र पूर्ण कराने के लिए जनपद सीईओ को दिये।


कलेक्टर ने कस्तुरवाड़ के प्राथमिक शाला और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करते हुए साफ सफाई, शौचालय और स्कूल के बच्चों की दर्ज संख्या संबंधी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सरपंच द्वारा स्कूल का मरम्मत किए जाने संबंधी मांग किए जाने पर कलेक्टर ममगाईं ने सरपंच से कहा 15वीं वित्त के मद की राशि से स्कूल भवन का मरमत करवाने की बात कही। कलेक्टर द्वारा स्कूल में लगाई गई सोलर पैनल का भी जानकारी लेते हुए उपयोग किए जाने संबंधी जानकारी ली गई। स्कूल परिसर में स्थित आंगनबाड़ी भवन का भी अवलोकन किया गया। कलेक्टर ने ग्राम कस्तुरवाड़ की हितग्राही मनायबाई करंगा के निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास का भी जायजा लिया और कस्तुरवाड़ के सभी निर्माणाधीन अधूरे प्रधानमंत्री आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश जनपद सीईओ को दिए। उसके पश्चात हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर नेलवाड़ का निरीक्षण किया गया।

उप स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी और ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक द्वारा बताया गया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के अंतर्गत गर्भवती माताओं को टीकाकरण, बीपी, सुगर, मलेरिया जांच और संस्थागत प्रसव कराया जाता है। उन्होंने मरीजों को दी जाने वाली दवाईयों की एक्सपायरी का भी जांच किया। कलेक्टर ने जानकारी लेते हुए इस क्षेत्र के जननी सुरक्षा योजना के हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए। उप स्वास्थ्य केंद निरीक्षण पश्चात निर्माणाधीन उचित मूल्य दुकान नेलवाड़ का अवलोकन किया। उन्होंने निरीक्षण करते हुए राशन दुकान को गुणवत्तायुक्त शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। नेलवाड़ के प्रधानमंत्री आवासों का निरीक्षण पश्चात् टिमनार के निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवासों का निरीक्षण किया गया।

उन्होंने ग्राम टीमनार के हितग्राही मंतेर के अधूरे निर्माण कार्यों को निरीक्षण करते हुए एक माह के भीतर पूर्ण कराने के निर्देश जनपद सीईओ को दिए।

कलेक्टर ने किया देवगांव के पोर्टाकेबिन का निरीक्षण

कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं द्वारा देवगांव के पोर्टाकेबिन का निरीक्षण किया गया। उन्होंने अधीक्षक को पोर्टाकेबिन के व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने निरीक्षण करते हुए पोर्टाकेबिन के किचन कक्ष, मनोरंजन कक्ष, बालक एवं बालिका छात्रावास के कक्षों का अवलोकन कर साफ सफाई और भोजन संबंधी जानकारी लेते हुए अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पोर्टाकेबिन में पानी खपत को रोकने के लिए पानी की टंकी निर्माण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मनोरंजन कक्ष में उपस्थित बच्चों से छात्रावास की समस्या संबंधी जानकारी लेते हुए व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एलएन पटेल, उप अभियंता लक्ष्मीकांत पटेल, सरपंच नेलवाड़ सुश्री सुलमा करंगा, उप सरपंच चंदरराम वड्डे सहित आवास मित्र उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *