Inspection

कलेक्टर ने जिले के निर्माणाधीन स्कूल, आश्रम छात्रावास भवनों का किया निरीक्षण

नारायणपुर, 23 अगस्त 2023 – कलेक्टर अजीत वसंत ने आज जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महावीर चौक, धौड़ाई के 50 सीटर कन्या आश्रम छात्रावास, छोटेडोंगर के स्वामी आत्मानंद (हिन्दी, अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय में चल रहे निर्माणाधीन स्कूल, छात्रावास भवनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने निर्माणाधीन स्कूल, कन्या आश्रम छात्रावास भवनों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के संबंध में संबंधित अधिकारी तथा ठेकेदार को निर्देश दिये।

भवनों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करें – कलेक्टर

उन्होंने महावीर चौक स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में निर्माणाधीन स्कूल भवन का निरीक्षण कर स्लैब, शौचालय, कक्षा रूम, पानी की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने को कहा। कलेक्टर धौड़ाई पहुंचकर निर्माणाधीन 50 सीटर कन्या आश्रम छात्रावास में छात्राओं के रहने की व्यवस्था, शौचालय तथा पानी की व्यवस्था का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारी तथा ठेकेदार को 6 माह के भीतर गुणवत्ता के साथ पूर्ण कर संबंधित विभाग को सौपे जाने के निर्देश दिये।

इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में लगे मजदूरों से बातचीत कर उनके रहने हेतु आवास तथा स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने छोटेडोंगर के स्वामी आत्मानंद (हिन्दी, अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय में चल रहे निर्माणाधीन भवन का जायजा लेते हुए वहां के छात्रों तथा उनके परिजानों से बातचीत कर वहां के समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा निर्माणाधीन क्लास रूम, लैब भवन को देखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा डाइनिंग हॉल, जर्जर भवन को शिक्षक आवास हेतु प्राकलन तैयार करने और परिसर मे स्थित मंच की मरम्मत कराने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने छोटेडोंगर में स्वीकृत नये आईटीआई, कॉलेज तथा तहसील भवन के निर्माण हेतु आबंटित भूमि का भी जायजा लिया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री देवेश कुमार ध्रुव, जनपद पंचायत नारायणपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हिम्मत सिंह उईके, जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेंद्र झा, कार्यपालन अभियंता पीएमजीएसवाई विनय वर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी तथा शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *