कलेक्टर ने किया विज्ञान मेला प्रतियोगिता विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित
नारायणपुर, 15 जनवरी 2025 राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न विधायों में विज्ञान मेला प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने विज्ञान मेला प्रतियोगिता विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। विज्ञान टीम के साथ नोडल अधिकारी श्री बी. डी. चांडक एवं सहायक नोडल अधिकारी डॉ. लंकेश यशवंत भैसारे के मार्गदर्शन पर विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय युवा महोत्सव पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के पश्चात राज्य स्तरीय में चयन किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय युवा महोत्सव सामुहिक विज्ञान मेला प्रतियोगिता का आयोजन खेल संचालनालय परिसर, साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में आयोजित किया गया। विषय वेस्ट-टू-वेल्थ में महाविद्यालय के ऋषिराज देवांगन, पूर्विना सेठिया, लक्ष्मी पटेल, संतिला, सुमित्रा, खुशी देवांगन एवं सुकलु ने राज्य स्तरीय प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को प्रशस्तिपत्र एवं मोमेंटो सहित बीस हजार रूपए की पुरस्कार राशि प्राप्त किया।
कलेक्टर ममगाईं ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष नरेन्द्र मेश्राम, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. आर. कुंजाम उपस्थित थे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]