कलेक्टर ने किया कलेक्टोरेट में ध्वजारोहण
जिले वासियों की दी 79वीं स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं
नारायणपुर, 15 अगस्त 2025 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने कलेक्टोरेट कार्यालय में ध्वजारोहण कर जिले की जनता और अधिकारी कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
ध्वजारोहण के पश्चात् कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, छत्तीसगढ़ महतारी और वीर शहीद गुण्डाधुर के प्रतिमा पर पुष्प एवं माल्यार्पण किया।
इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री बीरेन्द्र बहादूर पंचभाई, एसडीएम अभयजीत मण्डावी, डिप्टी कलेक्टर सौरभ दीवान, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास राजेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पटेल, जिला कोषालय अधिकारी हरीश साहू,वरिष्ठ निज सहायक दीपक हिरवानी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।