न्यूज़ बस्तर की आवाज़@नारायणपुर, 03 जून 2023 // कलेक्टर अजीत वसंत ने आज कलेक्टोरेट के सभागार में हाई और हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्यों की जिला स्तरीय बैठक ली और आगामी शिक्षा सत्र के तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने इस सत्र जिन स्कूलों का रिजल्ट अच्छा आया है उनको शुभकामनाएं दी तथा सराहना की और साथ ही आगामी सत्र में सत प्रतिशत रिजल्ट की तैयारी के निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्राचार्यों को निर्देशित किया कि कमजोर बच्चों को चिन्हांकित कर शुरुआत से ही उनकी तैयारी कराना सुनिश्चित करें और उन्होंने कहा कि आगामी बोर्ड परीक्षा के 03 माह पूर्व कमजोर बच्चों को आवासीय शिक्षा प्रदान कर परीक्षा की तैयारी करवाया जाना है।
कलेक्टर ने स्कूलों में शिक्षकों की जानकारी ली और रिक्त पदों पर भर्ती के निर्देश दिए और स्कूल भवनों की जानकारी लेकर मरम्मत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी शिक्षा सत्र से त्रैमासिक एवं छमाही परीक्षा का संचालन जिला स्तर से किया जाना है। इस दौरान बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री देवेश कुमार ध्रुव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेंद्र झा, जिला शिक्षा मिशन समन्वयक श्री भवानी शंकर रेड्डी समेत समस्त प्राचार्य उपस्थित थे।