Latest update

जनदर्शन में जन साधारण की मांगों और समस्याओं पर कलेक्टर ने की सुनवाई

नारायणपुर, 05 जून 2023 – आज कलेक्टर श्री अजीत वसन्त ने जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचे लोगांे से मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं की सुनवाई की, तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनके आवेदनों के निराकरण हेतु त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

जनदर्शन में जन साधारण की मांगों और समस्याओं पर कलेक्टर ने की सुनवाई
जनदर्शन में जन साधारण की मांगों और समस्याओं पर कलेक्टर ने की सुनवाई

प्राप्त आवेदनों में ग्रामवासी सोनपुर द्वारा सोनपुर कुकुर नदी मे लिप्ट एरिगेशन सोलर पम्प स्थापित करने, अनिल राव धौड़गे द्वारा पट्टा एवं मिसल में सुधार करने, ग्रामवासी छेरीबेड़ा द्वारा प्राथमिक शाला छेरीबेड़ा संकुल केन्द्र भाटपाल में पदस्थ प्रधान अध्यापक की छेरीबेड़ा शाला से हटाने, नुकेश सिंह द्वारा रोजगार प्रदान करने, ग्रामवासी एड़का द्वारा नव सर्वेक्षित ग्राम गोर्रा मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भर्ती चयन सूची मे संशोधन हेतु, ग्राम गोर्रा में आंगनबाड़ी भवन निर्माण हेतु, अजय बढ़ई द्वारा आवास निर्माण हेतु, रविन्द्र कुमार नाग द्वारा बोर खनन कराने तथा ग्रामवासी पालकी द्वारा नल खनन के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। इस प्रकार जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर श्री अजीत वसन्त ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों के मांगों और उन पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *