Social news

कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, ग्रामीणों एवं आवेदकों की मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण कराने संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

 

कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

नारायणपुर, 11 नवम्बर 2024// कलेक्टर श्री बिपिन मांझी ने जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे लोगांे से मुलाकात किया। उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण कराने संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। आज जनदर्शन में श्रीमती जैनी नेताम ग्राम डुड़मी द्वारा आंगनबाड़ी सहायिका नियुक्ति के दौरान नियुक्ति नियम का अवहेलना कर ग्राम से बाहर ग्राम सिवनी की निवासी को बिना शादी करें, बिना मतदान सूची ग्राम डुड़मी में जोडे़ नियुक्ति आदेश विभागीय मिलीभगत से देने के संबंध में, कु. शांति मुहन्दा ग्राम लंका विकासखण्ड ओरछा द्वारा रोजगार प्रदान करने, सरपंच ग्राम मुरनार द्वारा स्कूल भवन निर्माण हेतु, श्री बंशीलाल कोर्राम एवं अन्य 04 ग्राम बेचा द्वारा ग्राम किहकाड़ से बेचा तक सड़क निर्माण में लगे ट्रेक्टर मशीनों का दुलाई, मुरूम, मिट्टी, लेवल राशि प्रदाय करने, समस्त

ग्रामवासी ग्राम कोंगेरा द्वारा ग्राम पंचायत कोंगेरा के सचिव श्रीमती बेलमती मांझी को हटाने के संबंध में, समस्त पालक ग्राम बेनूर द्वारा छात्राओं के आवास व्यवस्था के संबंध में, सरपंच एवं समस्त ग्रामवासी ग्राम पालकी बीएसपी गोद ग्राम पंचायत पालकी अंतर्गत निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में, समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत बागबेड़ा द्वारा ग्राम पंचायत मुख्यालय जाने के लिए द्वितीय श्रेणी मिट्टी, मुरूम सड़क निर्माण कार्य स्वीकृति प्रदान करने, समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत पालकी द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र को पुनः पालकी में संचालित करने के संबंध में, समस्त ग्रामवासी ग्राम मोहन्दी द्वारा धरना में बैठने हेतु अनुमति प्रदान करने, सरपंच एवं अन्य 01, ग्राम पंचायत मढोनार द्वारा ग्राम पंचायत मढोनार में नवीन कार्य स्वीकृत करने, फूलसिंह उइके करेलपारा गोटाजम्हरी द्वारा पुलिस कर्मियों द्वारा

अनौचित्यपूर्ण शोषण व मौलिक अधिकारो के हनन के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। इस प्रकार जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर श्री बिपिन मांझी ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *