Social news

कलेक्टर ने दिया अंतर्जातीय नव दंपतियों को प्रोत्साहन राशि का चैक,अंतर्जातीय विवाह किए जाने पर सरकार के द्वारा उन्हें प्रोत्साहित करते हुए 2 लाख 50 हजार रुपए स्वीकृत किया गया है

कलेक्टर ने दिया अंतर्जातीय नव दंपतियों को प्रोत्साहन राशि का चैक

नारायणपुर, 21 अप्रैल 2025 अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना एक ऐसी योजना है, जो अनुसूचित जाति के व्यक्ति और अन्य हिंदू के बीच अंतर्जातीय विवाह को प्रोत्साहित करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है। इस योजना के तहत् योग्य जोड़ों को 2 लाख 50 हजार रूपये की वित्तीय सहायता राशि दी जाती है। यह योजना केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित है, जिसमें राज्य और केंद्र सरकार दोनों का 50 प्रतिशत योगदान होता, जिसके तहत् जिले के अंतरजाति विवाह के दो नव दंपतियों को कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं द्वारा प्रोत्साहन राशि का चेक देकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

ब्रेहबेड़ा निवासी हरिराम नेताम संगीता नेताम और सुलेंगा निवासी नागेश बेसरा और शोभना बेसरा द्वारा अंतर्जातीय विवाह किए जाने पर सरकार के द्वारा उन्हें प्रोत्साहित करते हुए 2 लाख 50 हजार रुपए स्वीकृत किया गया है।पूर्व में इन नव दंपतियों को एक लाख रूपये का राशि प्रदाय किया गया था, शेष राशि 1 लाख 50 हजार रुपये का चैक कलेक्टर ममगाईं द्वारा प्रदाय किया गया। कलेक्टर ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बेहतर जीवन जीने की बधाई दी। इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग राजेंद्र सिंह एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *