कलेक्टर ने किया अबूझमाड़ के गारपा, होरादी और मसपुर का सघन दौरा स्कूल,
आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र, आश्रम छात्रावास और निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
गारपा के गोटूल में जन चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं मसपुर के टीवी हॉल को 7 दिवस के भीतर पूर्ण करने के दिए निर्देश
नारायणपुर, 13 मार्च 2025 कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं और जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो ने अबूझमाड़ के गारपा, होरादी और मसपुर का दौरा कर स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र, आश्रम छात्रावास और स्वीकृत निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने पीडीएस, प्राथमिक शाला, आंगनबाड़ी केंद्र, खेल मैदान जैसे नए भवनों के लिए चिन्हित किए गए स्थानों का भी अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर ममगाईं ने सबसे पहले गारपा में प्रस्तावित पीडीएस, प्राथमिक शाला, आंगनबाड़ी केंद्र और खेल मैदान के लिए चिन्हित स्थान का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने गारपा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं, बिजली, पानी, औसतन आने वाले मरीजों की संख्या, बीमारी सहित विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की।
उन्होंने मेडिकल स्टाफ को अनिवार्य रूप से केंद्र में उपस्थित रहने के निर्देश दिए और स्वास्थ्य केंद्र भवन की स्थिति को देखते हुए कलेक्टर ने भवन को मरम्मत कराने के निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर ने गारपा के बालक आश्रम छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां रहने वाले बच्चों की संख्या, शौचालय, बिजली, पानी और अन्य आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली।
उन्होंने नए आश्रम भवन और खेल मैदान के लिए चिन्हित स्थान का अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। आश्रम में मौजूद बच्चों से बातचीत कर उन्होंने उनकी समस्याओं और मांगों को सुना।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ममगाईं ने गारपा के गोटूल में जन चौपाल लगाकर गारपा और मसपुर के ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने गोदाम, तालाब, बाजार स्थल में बोर, बिजली और आवास जैसी सुविधाओं की मांग रखी। कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ ने उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया और जनपद सीईओ को समस्याओं के निराकरण हेतु दिशा निर्देश दिए।
इसके बाद उन्होंने गारपा के आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने, पोषण में सुधार और भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ममगाईं ने होरादी में प्राथमिक शाला और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से बातचीत की और शिक्षकों तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों के लिए तैयार भोजन की गुणवत्ता भी परखी। इसके अलावा, नए प्राथमिक शाला भवन, आंगनबाड़ी भवन, सड़क, शौचालय, खेल मैदान, कम्युनिटी हॉल, टीवी हॉल के लिए चिन्हित स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा सामुदायिक शौचालय और किचन शेड की मांग की गई जिसके लिए कलेक्टर ने जनपद सीईओ को प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
होरादी के बाद कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने मसपुर का दौरा किया। उन्होंने वहां के आंगनबाड़ी केंद्र, नवनिर्मित टीवी हॉल और बालक आश्रम छात्रावास का निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों से बातचीत कर उन्होंने हिंदी वर्णमाला सुनाने को कहा और भोजन की गुणवत्ता की जांच की। नवनिर्मित टीवी हॉल के अवलोकन के दौरान उन्होंने अधूरे कार्य को सात दिवस के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए
मसपुर के बालक आश्रम छात्रावास में उन्होंने अधीक्षक से बच्चों की संख्या, उपस्थिति और सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने परिसर में स्थित पोषण वाटिका का भी निरीक्षण किया और उपस्थित बच्चों से हिंदी वर्णमाला और गिनती सुनाने को कहा। निरीक्षण के दौरान ओरछा जनपद सीईओ लोकेश चतुर्वेदी, ग्राम पंचायत गारपा के सरपंच सन्नू राम घुरवा, सचिव माहरू पोटाई सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।