निरीक्षण

कलेक्टर ने किया एजुकेशन हब गरांजी का औचक निरीक्षण

कलेक्टर ने किया एजुकेशन हब गरांजी का औचक निरीक्षण

परीयना, कन्या शिक्षा परिसर और निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षा कोचिंग सेंटर का अवलोकन कर प्रशिक्षणार्थियों को बेहतर शिक्षा के लिए किया प्रेरित

सुलेंगा के विशेष विद्यालय का दौरा कर बौद्धिक मन्द बालिकाओं की शिक्षा और देखभाल पर विशेष ध्यान देने के निर्देश

नारायणपुर, 15 जनवरी 2025 कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने आज जिले के गरांजी स्थित एजुकेशन हब परीयना दिव्यांग बच्चों का विद्यालय, परीयना प्रतियोगिता परीक्षा निःशुल्क कोचिंग सेंटर, शासकीय बुनियादी कन्या शिक्षा परिसर और बौद्धिक मन्द बालिकाओं का विशेष विद्यालय सुलेंगा का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने परीयना में दिव्यांग बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेते हुए रहन-सहन और खान-पान के प्रबंधों की जानकारी ली।

उन्होंने कक्षाओं का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई और बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने शिक्षकों और कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए बच्चों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने छात्राओं से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं और जरूरतों को समझा और उन्हें बेहतर पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया।


उन्होंने निरीक्षण के दौरान परीयना विद्यालय के समस्त मूलभूत एवं अकादमी सामग्रियों का जायजा लिया। उन्होंने संस्था प्रभारी सहायक कार्यक्रम समन्वयक उमेश रावत द्वारा संस्था संबंधित समस्त जानकारियां विस्तार पूर्वक बताया। परीयना दिव्यांग विद्यालय में वर्तमान में 42 बच्चे दर्ज है जिसमें श्रवण बाधित, अस्थिबाधित, अल्प दृष्टिबाधित, मानसिक मंद, बहू दिव्यांग, अधिगम अक्षमता बच्चे अध्यनरत है छात्रावास में रहने वाले बच्चों को उनके आवश्यकता अनुसार विद्यालय में केयर टेकर, रसोइया, स्वीपर के साथ-साथ दो विशेष शिक्षक एक संगीत शिक्षक और एक ऑडियोलॉजिस्ट पदस्थ हैं, कलेक्टर ममगाईं द्वारा अपूर्ण निर्माण कार्य जैसे किचन डाइनिंग रूम, अतिरिक कक्ष, शौचालय मरम्मत, बाउंड्री वॉल आदि का जायजा लिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सभी डॉरमेट्री एवं अध्यापन कक्षाओं को देखा बच्चों द्वारा कलेक्टर के आगमन पर बहुत ही सुंदर स्वागत गीत एवं देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। जिसे सुनकर कलेक्टर द्वारा बच्चों की बहुत सराहना की गई।

उन्होंने श्रवण बाधित बच्चों से परिचय लेते हुए देवकमल साहू श्रवण बाधित शिक्षक द्वारा बच्चों की पढ़ाई संबंधित विस्तार से जानकारी दी। उन्होंनेमरम्मत योग कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए।

परीयना प्रतियोगिता परीक्षा निःशुल्क कोचिंग सेंटर का निरीक्षण करते हुए प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों की जानकारी लेते हुए प्रशिक्षण संबंधी मॉक टेस्ट संबंधी जानकारी ली गई। उन्होंने बच्चों से बेहतर पढ़ाई के संबंध में जानकारी देते हुए बताया की प्रशिक्षण के बाद गांवों में ग्रामीणों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ग्राम कुतुल के कक्षा 11वीं के विद्यार्थी कोसाराम मण्डावी से चर्चा करते हुए गांव के और भी बच्चों को प्रशिक्षण लेने के लिए प्रेरित करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षण दे रहे शिक्षकों ने बताया कि जेईई में शतप्रतिशत बच्चों को चयन कराने के लिए बेहतर प्रशिक्षण देने की जानकारी दी। कलेक्टर ने प्रशिक्षण दे रहे शिक्षकों से कहा कि कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के टॉपटेन सूची में चयन कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने बच्चों को काऊन्सलर के माध्यम से 15-15 दिनों में बच्चों को पढ़ाई संबंधी प्रोत्साहित करने की समझाईश दी।

शासकीय बुनियादी कन्या शिक्षा परिसर का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने कक्षा 6वीं, 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए बेहतर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने निरीक्षण करते हुए कन्या शिक्षा परिसर के निवास कक्ष का भी अवलोकन किया। उन्होंने एजुकेशन हब गरांजी के निरीक्षण से पश्चात् सुलेंगा स्थित बौद्धिक मन्द बालिकाओं का विशेष विद्यालय का जायजा लिया। उन्होंने निरीक्षण करते हुए रसोई कक्ष, भण्डार कक्ष, शयन कक्ष और बच्चों के अध्ययन कक्षाओं का अवलोकन किया। इस विद्यालय की व्यवस्था, शिक्षा और बच्चों के विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि विशेष बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए गुणवत्तायुक्त शिक्षा और देखभाल करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद, उपसंचालक समाज कल्याण वैशाली मरड़वार, परियोजना अधिकारी महेन्द्र देहारी उपस्थित थे।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *