Social news

ताइक्वांडो और स्केटिंग टूनामेंट में भाग लेकर जिले का नाम रोशन किया कलेक्टर ने खिलाड़ियों को दी बधाई

ताइक्वांडो और स्केटिंग टूनामेंट में भाग लेकर जिले का नाम रोशन किया

कलेक्टर ने खिलाड़ियों को दी बधाई

नारायणपुर, 25 अप्रैल 2025 छत्तीसगढ़ स्टेयर्स स्टेट यूथ गेम्स का आयोजन रायपुर के अग्रवाल पब्लिक स्कुल नवा रायपुर में किया गया था यह खेल युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा करवाया गया था जो खेल को आगे बढ़ाने के लिये खिलाड़ियों को सही मंच मिल सके इस टूनामेंट के स्टेट हेड संतोष निर्मलकर और नारायणपुर से बलराम पूरी ने बताया की इस टूनामेंट में स्केटिंग, चैस, ताइक्वांडो, क्रिकेट, योगा, कराते का खेल सम्पन हुआ, जिसमे पुरे छत्तीसगढ़ राज्य से 480 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

नारायणपुर से 26 खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो और स्केटिंग के इस टूनामेंट में भाग ले कर अपने शहर का नाम रोशन किया, जिसमें बनर्जी, सिल्वर मैडल, शौर्य साहू सिल्वर मेडल, आयुष सिंह सिल्वर,आयरा गोल्ड मेडल, प्रिशा सिल्वर मेडल, मेहुल दुग्गा गोल्ड मेडल, अर्पण सिंह सिल्वर, लिशांत नाग गोल्ड, एजेंद्र नाग सिल्वर मैडम, हुनर कश्यप गोल्ड मैडम, तन्वी गोल्ड मैडम, श्रेया सोनी गोल्ड मेडल, शिवम् नांदरे गोल्ड मैडम, श्रेयांश भगत सिल्वर मेडल, चंद्रकांत कश्यप सिल्वर मेडल, अंजलि कांगे गोल्ड मेडल, कारण मंडावी सिल्वर मेडल, एवं स्केटिंग में तन्मय गोल्ड मैडम, अर्चना सेन गोल्ड मेडल और अनुराग नांदरे ने ब्राउनस मेडल प्राप्त किया, जिन्हें कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने बधाई देते हुए और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

जिले में समर केम्प भी लगया गया है, जिसमे बच्चे उत्सुकता के साथ ट्रेनिंग ले रहे है। सभी खिलाड़ियों को विश्वदीप्ति के प्रचार्य जोमोन टी डी , जगजीवन साहू एवं शहर वासियो ने बधाई दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *