अबूझमाड़ के शब्बीर वड्डे को एमबीबीएस में चयन होने पर कलेक्टर ने दी बधाई
नारायणपुर, 18 अगस्त 2025 जिले के विकासखंड ओरछा के छोटे से ग्राम हिकोनार में जन्मा शब्बीर वड्डे, बचपन से ही कुछ अलग करने का जज़्बा रखता था। उसका सपना था डॉक्टर बनकर अपने क्षेत्र के गाँव और समाज की सेवा करना। आर्थिक तंगी, सीमित संसाधन और माओवाद प्रभावित क्षेत्र की तमाम कठिनाइयाँ भी उसकी उम्मीदों के आगे कभी दीवार नहीं बन सकीं। शब्बीर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पोर्टा केबिन आवासीय विद्यालय, देवगांव से पूरी की। पढ़ाई में उसकी रुचि और मेहनत देखकर विद्यालय की अधीक्षक श्रीमती रंजीता नाग ने उसे अपने पुत्र की तरह स्नेह और सहयोग दिया। वे न केवल उसकी पढ़ाई की ज़रूरतों को पूरा करती रहीं, बल्कि उसके लिए एक मजबूत मानसिक संबल भी बनीं।
शब्बीर को जब जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे ‘परियना कोचिंग’ में अध्ययन का अवसर मिला, तब उसने इस मौके को जीवन की दिशा बदलने वाले मोड़ के रूप में लिया, 11वीं और 12वीं की पढ़ाई उसने पूरी निष्ठा से पूरी की और फिर नीट की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर दिखाया। वर्ष 2024 में शब्बीर को एक और बड़ा अवसर मिला और जापान के साकुरा विज्ञान तकनीक यात्रा में भाग लिया। यह अनुभव उसकी सोच को और विस्तृत बना गया और आखिरकार, मेहनत रंग लाई और उसे पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, रायपुर में एमबीबीएस में प्रवेश मिल गया। इस उपलब्धि से न केवल शब्बीर का सपना साकार हुआ, बल्कि पूरे जिले के लिए यह गौरव का क्षण बन गया है।
उसकी सफलता अब अबुझमाड़ के अन्य बच्चों के लिए एक प्रेरणा बन गई है। शब्बीर वड्डे ने आज जिला कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं से मुलाकात की, कलेक्टर ने उसे हार्दिक बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पटेल सहित संस्था के कर्मचारी भी मौजूद थे।