निरीक्षण

कलेक्टर ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेनूर का औचक निरीक्षण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित व्यवस्था का लिया जायजा

कलेक्टर ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेनूर का औचक निरीक्षण

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित व्यवस्था का लिया जायजा

नारायणपुर, 04 जुलाई 2025 शासन की मंशानुसार जिले के ग्रामीण एवं दूरस्थ आदिवासी क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सुविधायें मुहैय्या करायी जा रही है। लोगों तक डाक्टर एवं स्वास्थ्य अमला पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधायें प्रदान किया जा रहा है। चिकित्सालय पहुंचने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले इसके लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने आज बेनूर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने इस स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किये गये मरीजों से बातचीत की और उनके बीमारी और ईलाज के बारे में डाक्टरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।


कलेक्टर ममगाईं ने निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केन्द्र में हो रहे सीपेज को मरमम्त कराने, मरीजों के सहयोगियों हेतु पानी की व्यवस्था, परिसर में स्थित सुखे हुए पेड़ को कटवाने और विद्युत बैकअप हेतु बैटरी को चालू कराने, लैब असिस्टेंड नियुक्त करने तथा केन्द्र में एक्सरे टेक्निशियन के पद पर नियुक्त कर्मचारी को शीघ्र कार्यभार ग्रहण कराने निर्देशित किया।
इस दौरान डॉक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपस्थित स्टाफ, प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या, उपलब्ध दवाईयां और सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी। कलेक्टर ने मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र की सुविधाओं को और बेहतर करने के निर्देश दियेl

उन्होने स्वास्थ्य केन्द्र में चल रही गतिविधियों का बारीकी से अवलोकन करते हुए स्वास्थ्य केन्द्र के पुरूष वार्ड, महिला वार्ड, लेबर रूम सहित अन्य वार्डाे का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करते हुए उपस्थित चिकित्सकों से कहा कि मौसमी बीमारियों का शीघ्र ईलाज करें। निरीक्षण के दौरान डॉक्टर अनिल पटेल, आयुर्वेदिक चिकित्सक पुष्पेन्द्र भदोरिया, ड्रेसर विष्णुपाल सहित स्वास्थ्य केन्द्र के स्टॉप मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *