नगरीय निकाय निर्वाचन 2025
कलेक्टर ने की शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील
नारायणपुर 10 फरवरी 2025 नगर पालिका नारायणपुर में 11 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव के तहत् मतदान होगा। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने नगर के सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने और लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील की है। कलेक्टर ने जानकारी दी कि नगर पालिका क्षेत्र के 15 वार्डों के लिए 21 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 16 हजार 811 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। प्रशासन ने मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि मतदान केवल एक अधिकार ही नहीं, बल्कि लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी का प्रतीक है। उन्होंने सभी मतदाताओं से समय पर मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग करने और 100ः मतदान सुनिश्चित करने का आह्वान किया। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की विशेष निगरानी भी रखी जा रही है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]