Politics Employment

मुुुख्यमंत्री ने बेरोजगारी भत्ता योजना के 1.05 लाख हितग्राहियों के खाते में द्वितीय किस्त 32.35 करोड़ रूपए की राशि का किया आंतरण

नारायणपुर, 31 मई 2023 // मुुुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय रायपुर से आज वर्चुअली कार्यक्रम के माध्यम से बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 1 लाख 5 हजार 395 हितग्राहियों के खाते में दूसरी किस्त 32 करोड़ 35 लाख 25 हजार रुपए की राशि का आंतरण किया। नारायणपुर जिले के 369 हितग्राहियों के खाते में 9 लाख 22 हजार 500 रुपए राशि अंतरित हुई। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने रायपुर के कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं के साथ ही विभिन्न जिलों के लाभार्थी युवक-युवतियों से चर्चा कर उनकी प्रतिक्रिया ली। उन्होंने लाभार्थियों के नाम, पता, योग्यता, पारिवारिक स्थिति, प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी, उनके भविष्य की योजना आदि के बारे में जानकारी ली और उन्हे बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता एक छोटा सा सहयोग है, इसके माध्यम से वे आगे की तैयारी करें। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ बेरोजगारी भत्ता देना ही नहीं बल्कि कौशल एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण देकर उनका प्लेसमेंट करना है।

नारायणपुर जिले के 369 हितग्राहियों के खाते में अंतरित हुई राशि
नारायणपुर जिले के 369 हितग्राहियों के खाते में अंतरित हुई राशि

कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में वर्चुअली कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम, जिला पचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री देवेश कुमार ध्रुव, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, जिला पचायत उपाध्यक्ष श्री देवनाथ उसेंडी, जिला रोजगार अधिकारी श्री एम.के. अहिरवार एवं बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राही उपस्थित थे।

कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सीईओ, जनप्रतिनिधि एवं हितग्राही हुए शामिल
कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सीईओ, जनप्रतिनिधि एवं हितग्राही हुए शामिल

इस योजना के तहत जिले में अब तक कुल 634 आवेदन पंजीकृत हुए है। इनमें से 381 आवेदन स्वीकृत हुए है। स्वीकृत आवेदनों में नारायणपुर विकासखंड के 260 आवेदन, ओरछा विकासखंड के 27 तथा नगर पालिका नारायणपुर के 94 आवेदन शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *