Social news

जिला नारायणपुर के अन्दरूनी माड़ क्षेत्र में रोड निर्माण कार्य में लगे हाईवा चालक ललित कुमार ठाकुर की शव मिला बासिंग पुलिया के नीचे संदिग्ध अवस्था

जिला नारायणपुर के अन्दरूनी माड़ क्षेत्र में रोड निर्माण कार्य में लगे हाईवा चालक ललित कुमार ठाकुर की शव मिला बासिंग पुलिया के नीचे संदिग्ध अवस्था


मृतक ललित कुमार ठाकुर विगत 02 दिन से नहीं पहुंचा था अपने निवास स्थान
सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच में जुटी है, एफएसएल टीम द्वारा भी घटना स्थल का किया जायेगा निरीक्षण  मृतक के परिजनों को कर दी गई है खबर।
पोस्टमार्टम एवं जांच में आये तथ्यों के बाद पता चल सकेगा मृतक की मृत्यु का कारण
मामला थाना कोहकामेटा का
नाम मृतकः- ललित कुमार ठाकुर पिता श्री पुनीत ठाकुर उम्र करीबन 39 वर्ष पता- ग्राम सिरभाटा सिकोसा, थाना गुण्डरदेही, जिला बालोद छ.ग.

🟪 जिला नारायणपुर थाना कोहाकामेटा क्षेत्रान्तर्गत आज दिनांक 06.04.2025 को श्री मंयक उपाध्याय कंस्ट्रक्शन के हाईवा चालक ललित कुमार ठाकुर की शव बासिंग पुलिया के नीचे संदिग्ध अवस्था में मिला। मृतक के साथी दारानों द्वारा बताया जा रहा है कि ललित ठाकुर काम में नहीं आने से मोबाईल फोन लगाकर देखा गया तो कोई जानकारी नहीं मिलने पर बासिंग से कुन्दला रोड पर जाकर देखा तो बासिंग पुलिया के पास चप्पल दिखाई देने पर पुलिया के नीचे एक व्यक्ति पड़ा था जिसके पास जाकर देखे तो वह वह व्यक्ति ललित कुमार ठाकुर था जिसे सिर एवं कमर में चोटे आई है जिसकी मृत्यु हो चुकी थी।

🟪 ज्ञात हो कि मृतक ललित कुमार ठाकुर दिनांक 02.05.2025 को अपने मालिक से घर जाने के लिए छुट्टी लिया था और दिनांक 03.04.2025 को वाहन हाईव को बासिंग कैम्प के पास खड़ा करके पैदल कुन्दला अपने निवास स्थान जा रहा था कि विगत दो दिन तक ललित ठाकुर का कही पता नहीं चलने पर उसके साथी चालकों द्वारा खोजबीन किया गया तब आज दिनांक 06.04.2025 को ललित कुमार ठाकुर बासिंग नाला के नीचे मृत अवस्था में मिला।


🟪 सुपरवाईजररू रूपसिंह ठाकुर पिता रामसाय ठाकुर 50 वर्ष की सूचना पर थाना कोहकामेटा में मर्ग कायम कर जांच/पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। मौके पर एफएसएल टीम बुलाया गया है एफएसएल टीम के द्वारा निरीक्षण उपरान्त मृतक लंलित कुमार ठाकुर के शव का जिला अस्पताल नारायणपुर में पी0एम0 कराया जायेगा। मृतक ललित कुमार ठाकुर संदेहास्प्रद मृत्यु पर पुलिस जांच में जुट गई है जांच के दौरान आये तथ्यों के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *