Social news Education

नारायणपुर : अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस के अवसर पर नन्हे बाल कवियों के काव्य पाठन से गदगद हुए श्रोतागण बेनर्जी पैलेस द्वारा आयोजित की गई थी बालकवि प्रतियोगिता

नन्हे बाल कवियों के काव्य पाठन से गदगद हुए श्रोतागण बेनर्जी पैलेस द्वारा आयोजित की गई थी बालकवि प्रतियोगिता

नारायणपुर शहर के हृदय स्थल में स्थित होटल बेनर्जी पैलेस द्वारा, अंतर विद्यालयीन बालकवी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें हाई स्कूल एवं मिडिल स्कूलों के लगभग 70 बाल कवियों ने अपने काव्य पाटन से श्रोतागणों का मन मोह लिया, आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में जिले के कलेक्टर विपिन मांझी उपस्थित रहे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर कलेक्टर श्री वीरेंद्र बहादुर पांच भाई एवं जिला पंचायत सीईओ वासु जैन, विवेकानंद विद्यापीठ के प्राचार्य स्वामी कृष्णमित्रानंद जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद, एवं वरिष्ठ शिक्षक महेंद्र देहारी, वरिष्ठ पत्रकार संतनाथ उसेंडी, ब्रिज मानिकपुरी, अविनाश देवांगन, अनुज जोशी, संतोष साहू उपस्थित रहे, निर्णायक की भूमिका में लक्ष्मी नारायण ठाकुर धनेश यादव एवं बसंत श्रीवास ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की, कार्यक्रम का संचालन नारायण प्रसाद साहू ने किया वहीं पूरे कार्यक्रम में श्री स्वरूप हरि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इन स्कूलों ने लिया हिस्सा

उक्त प्रतियोगिता माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दो अलग-अलग वर्गों में हुआ जिसमें मुख्यतः करलखा, गढ़बेंगाल, शासकीय उमा विद्यालय नारायणपुर, विश्व दीप्ति स्कूल, आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल सिंगोड़ीतराई, डीएवी पब्लिक स्कूल,शाउमावि गराजी, रामकृष्ण मिशन आश्रम विवेकानंद विद्यापीठ आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल महावीर चौक, शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय नारायणपुर, जवाहर नवोदय विद्यालय, विवेकानंद विद्यापीठ कुंदला समेत दर्जनो विद्यालय के बाल कवियों ने हिस्सा लिया।

लगातार करते रहेंगे ऐसे आयोजन-अभिषेक
बालकवी प्रतियोगिता का आयोजन करने वाले बेनर्जी पैलेस के ओनर अभिषेक बेनर्जी ने बताया, साहित्य के क्षेत्र में बाल कवियों की प्रतिभा को निखारने, उन्हें मंच देने के उद्देश्य से उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन लगातार करते रहेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *