Social news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ के 124वें संस्करण का हुआ सामूहिक श्रवण बस्तर सांसद महेश कश्यप ने जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों के साथ सुना प्रेरणादायक संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ के 124वें संस्करण का हुआ सामूहिक श्रवण

बस्तर सांसद महेश कश्यप ने जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों के साथ सुना प्रेरणादायक संबोधन

जगदलपुर: आज जगदलपुर स्थित निज निवास में बस्तर सांसद महेश कश्यप ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों,भाजपा पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तुत ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 124वें संस्करण को सामूहिक रूप से श्रवण किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भी योगदान दे सकते हैं, इसलिए खूब खेलिए l यदि हम देश में ही खेल सामग्री निर्माण को बढ़ावा दें। ताकि युवा स्थानीय नागरिकों द्वारा निर्मित खेल सामग्री से खेल खुद को गौरांवित महसूस करे l

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन की भी चर्चा की और बताया कि यह जन अभियान अब अपने 11 वर्ष पूर्ण करने की ओर अग्रसर है। यह अभियान आज जन आंदोलन बन चुका है, जिसे देशवासी अपना कर्तव्य मानकर सहभागी बन रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण में अब तक 15 करोड़ से अधिक नागरिकों की भागीदारी की है l

इस अवसर पर सांसद महेश कश्यप ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के नेतृत्व में चलाया गया स्वच्छ भारत मिशन, जनभागीदारी और सुशासन का उत्कृष्ट उदाहरण है। बस्तर संभाग के एकमात्र नगर निगम जगदलपुर नगर निगम ने इस अभियान के तहत उल्लेखनीय प्रगति की है। केंद्र की नीति, प्रशासन की तत्परता और जनता की सहभागिता से निगम ने स्वच्छता रैंकिंग में 107वें स्थान से छलांग लगाकर देशभर में 15वां स्थान प्राप्त किया है, साथ ही एक स्टार रेटिंग से बढ़कर अब ‘थ्री स्टार रेटिंग’ प्राप्त कर ली है।”

कार्यक्रम उपरांत प्रतिभागियों ने प्रधानमंत्री जी द्वारा दिये गए संदेशों को अपने क्षेत्रीय कार्यों में उतारने का संकल्प लिया। विशेष रूप से स्थानीय खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना, स्वदेशी उत्पादों को अपनाना, और स्वच्छता को व्यक्तिगत जिम्मेदारी के रूप में निभाना जैसे विषयों पर चर्चा हुई।

कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि खेमचंद नेताम,जनप्रतिनिधि गण,भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण पार्षदगण,एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *