न्यूज़ बस्तर की आवाज़@नारायणपुर । आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र नाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य में तेंदूपत्ता संग्राहकों को नगद भुगतान किए जाने की मांग उठाई है।
उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि विगत दो वर्षो से तेंदूपत्ता हितग्राहियों को राज्य सरकार द्वारा बोनस भी नही दिया गया है। सरकार से शीघ्र अतिशीघ्र हितग्राहियों को बोनस का भुगतान करने की मांग किया है।
गौरतलब होकि बस्तर संभाग में हरा सोना कहे जाने वाली तेंदूपत्ता की तोड़ाई करना और उसे बेचकर प्राप्त धन से जीविकोपार्जन किया जाता है। गर्मी के दिनों में यहां के निवासी सुबह से लेकर शाम तक तेंदूपत्ता संग्रहण का काम करते हैं फिर उसे बांध कर सूखा कर शासकीय संग्रहण केंद्रों में बिक्री करते हैं। हरा सोना बस्तर संभाग का मुख्य आय का जरिया है संग्रहको की एक मांग ये भी रही है कि तेंदूपत्ता का रेट 600रूपये सैकडा होना चाहिये जो अभी तक प्रशासन ने सुध तक नही ली है आम आदमी पार्टी जिला नारायणपुर तेन्दूपत्ता संग्राहको के मांग की समर्थन करती है व छत्तीसगढ शासन से मांग करती है कि संग्राहको की मांग पूरी करे ।
नरेन्द्र नाग ने आगे बताया कि बस्तर संभाग के सभी जिलो में संग्रहण केंद्रों में खरीदी का कार्य पूर्ण हो चुका है। तेंदूपत्ता संग्रहण करने वाले ग्रामीणों द्वारा ऑनलाइन भुगतान में परेशानी बताया जा रहा है। अनेकों ग्रामीणों का बैंक में खाता नहीं है, तो अनेकों के खाते बंद हो चुके हैं। पहुंच विहीन इलाकों में हजारों की संख्या में हितग्राही ऐसे हैं जहां बैंकिंग सुविधा सरकार द्वारा अब तक उन्हे नसीब नही हो पाई है। ऐसे में मिलों दूर जाकर उन्हें बैंक की सुविधा मिलता है। इस प्रकार ग्रामीणों से बार करने पर ग्रामीणों ने भुगतान को नगद करने की बात कही है। क्योंकि बस्तर संभाग के दुरस्त गांवों में रहने वाले ग्रामीण पत्ता संग्रहण का काम करते हैं। 50 से 60 किलोमीटर की दूरी पर बैंक स्थापित है। लोगों को आने जाने और लगातार लाइन में लगने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नारायणपुर विधानसभा के कोरमेल,खंडसरा, मर्दापाल, ओरछा,कोहकामेटा जैसे दूरस्थ क्षेत्रों में आवागमन के साधन भी पर्याप्त नही है जिसके चलते पैसे का आहरण करने पैदल जाना पड़ता है।
पुराने जनधन खाता भी ज्यादातर ग्रामीणों का खाता बन्द हो चुका है। ऐसे में जब इनके खाते में पैसे डाले जाते हैं तो अनावश्यक बैंकों के चक्कर लगाने के अलावा कोई काम नही रहता और ग्रामीण अपनी पैसे को लेकर ठगा महसूस करता हैअतः ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए आम आदमी पार्टी इस बार ऑनलाइन की बजाय नगद भुकतान की मांग करती है।साथ ही साथ पार्टी मांग करती हैं कि विभाग जल्द से जल्द बंद हुए खातों को पुनः चालू करने और जिन ग्रामीणों का खाता नही खोला गया है उनको चिन्हांकित करते हुए खाते खोलने की व्यवस्था की जाए।तथा ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए आम आदमी पार्टी ऑनलाइन की बजाय नगद भुगतान की मांग करती है।
आम आदमी पार्टी की तरफ से नरेन्द्र नाग ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार दो सालों से तेंदू पत्ता में मिलने वाले बोनस का भी भुगतान नही कर पाई है अतः वन विभाग और जिलाप्रशासन इस हेतु तत्काल सूची जारी करते हुए संग्रहको को बोनस का भुगतान कराये।