जाटलूर-कुड़मेल के जंगल पहाड़ी में माओवादियों से लड़ते हुए आत्म बलिदान देने वाले अमर शहीद श्री खोटलू राम एवं श्री रमेश हेमला को अश्रुपूर्ण पुष्पांजलि/श्रद्धांजलि अर्पित की गई
जवानों की अविश्मरणीय बलिदान को याद कर पुलिस के अधि./जवानों व परिजनों समेत जनप्रतिनिधि/पत्रकारगण/गणमान्य नागरिक की ऑखे हुई नम।
शहीद जवानों के द्वारा बस्तर को नक्सल मुक्त करने के लिये वीरता पूर्वक कर्तव्य परायणता का परीचय देेते हुये अपने प्राणों का उत्सर्ग किया गया।
शहीद जवानों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। जवान की शहादत हमेशा सम्मान एवं आदर के साथ याद रखा जायेगा ।
शहीद जवानों की बहादुरी एवं वीरता बस्तर पुलिस के लिये पीढ़ियों तक बनी रहेगी प्रेरणा का श्रोत।
शहीद जवानों के बलिदान की इस घड़ी में शहीद परिवार के साथ पुरा पुलिस परिवार खड़ा है। पुलिस परिवार वीर जवान के बलिदान को सलाम करता है और उनके परिवार के साथ सहानुभूति रखता है।
श्रद्धांजलि में जिले के जनप्रतिनिधि, पत्रकार, गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी/कर्मचारीगण हुए शामिल
शहीद जवानों की शहादत को सत-सत् नमन है
जवानों की शहादत नक्सल प्रभावित बस्तर में शांति और सौहार्द्र स्थापित करने में मील का पत्थर साबित होगा, जो समाज में एकता और सद्भाव को बढ़ावा देने में मद्द करेगा।
शहीदों के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद नम आखों से ससम्मान अंतिम बिदाई दी गई।
दिनांक 22.05.2025 को रक्षित केन्द्र नारायणपुर के शहीद स्मारक में अमर शहीद श्री खोटलू राम एवं श्री रमेश हेमला को उनके बहादूरी, अदम्य साहस, वीरता देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद की वीरता/पराक्रम को याद करके अश्रुपूरित पुष्पांजलि/श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
अमर शहीदों जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी। उनकी बहादुरी और बलिदान अविस्मरणीय रहेगी। शहीद जवान के परिजनों, जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण, व्यापारीगण, गणमान्य नागरिक एवं अधि./कर्मचारीगण के द्वारा पुष्पांजलि/श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित होकर गणमान्य नागरिकों के द्वारा शहीद वीर जवान के परिवार एवं देश को हुये इस अपुर्णीय क्षति पर गहरी संवेदना व्यक्त की गई।
अमर शहीद श्री खोटलू राम का संक्षिप्त जीवन परिचयः- वीर शहीद श्री खोटलू राम का जन्म दिनांक 01.01.1987 को घोर नक्सल प्रभावित ग्राम भटबेड़ा पंचायत गुदाड़ी थाना ओरछा जिला नारायणपुर में हुआ था। शहीद श्री खोटलू राम नक्सल छद्म एवं क्रुर विचारधारा से तंग आकर एवं शासन के आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर दिनांक 08.09.2023 से पुलिस विभाग में कार्यरत थे।
अमर शहीद श्री रमेश हेमला का संक्षिप्त जीवन परिचयः- वीर शहीद श्री रमेश हेमला का जन्म दिनांक 10.10.1982 को नक्सल प्रभावित ग्राम फूलादी थाना मिरतुर जिला बीजापुर में हुआ था। शहीद श्री रमेश हेमला नक्सल छद्म एवं क्रुर विचारधारा से तंग आकर एवं शासन के आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर दिनांक 01.12.2024 से पुलिस विभाग में कार्यरत थे।
पुलिस विभाग में भर्ती होकर लगातार नक्सल उन्मूलन अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे थे, उन्होंने दर्जनों नक्सल विरोधी अभियान को सफल करने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। शहीद श्री खोटलू राम कोर्राम एवं शहीद श्री रमेश हेमला ने दिनांक 21.05.2025 को जिला नारायणपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जाटलूर-कुड़मेल के जंगल पहाड़ी में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए अपना सर्वस्व बलिदान देते हुये वीरगति को प्राप्त किया।
शहीद परिवारजनों ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए- अमर शहीद जवान की पुण्य आत्मा को भगवान शांति प्रदान करें वें जिस भी लोक में हों वहॉ सुरक्षित रहे। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत् आत्मा शीघ्र/जल्द ही देश की एकता, अखण्डता व सुरक्षा में अपनी भुमिका निभाने पुनः भारत भूमि में जन्म लें।
अमर शहीद श्री खोटूल राम कोर्राम एवं रमेश हेमला की शहादत व्यर्थ नहीं जायेगा। शहीद जवान का बलिदान देश की एकता और अखण्डता की रक्षा के लिए अतुलनीय है। हम शहीद परिवार के प्रति हद्य से संवेदना व्यक्त करते है, जिन्हांेने अपने प्रियजन को खोया है। शहीद जवान को सत्-सत् नमन है, उनकी बहादूरी और बलिदान सदैव याद रखा जायेगा। जवान के शहादत ने आमजनों में देश प्रेम की भावना का संचार किया है। शहीदों के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद नम आखों से ससम्मान अंतिम बिदाई दी गई।