बकावंड -बकावंड ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक शाला सोनपुर में न्यौता भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
जिसमें छात्र-छात्राएं 3 संकुल के शिक्षक शिक्षिकाएं संकुल प्राचार्य एवं ग्राम के गणमान्य नागरिकों के उपस्थिति में माध्यमिक शाला सोनपुर के प्रधान अध्यापक श्री बिंदु राम नेताम द्वारा निमंत्रण दिया गया।

न्यौता भोज में प्रमुख रूप से संकुल प्राचार्य श्री गजेंद्र दिल्लीवार, संकुल समन्वयक श्री जनजीत देवांगन, शाला प्रबंधन अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम कश्यप, शिक्षक शिक्षिकाएं गणेश बघेल, मंगल बघेल, भूपेंद्र जोशी, बालेश्वर यादव, भास्कर सिंह, वैद्य कुमार कुरेशिया, श्रीमती भुवनेश्वरी बघेल, श्रीमती मधुमिता बघेल, दीपा साहू एवं महेश मंगलसाय आदि उपस्थित रहे।
“न्यूज़ बस्तर की आवाज़” के लिए बकावंड से संवादाता मितेश बिसाई की रिपोर्ट