Latest update Social news Special Story

बस्तर पुलिस द्वारा चलाया गया ‘‘टेक बैक योर प्रॉपर्टी’’ अभियान : 100 से अधिक गुम हुए मोबाइल लौटाए

 अभियान अंतर्गत 100 से अधिक मोबाईल बरामद ।

 बरामद सम्पत्ति की कीमत लगभग 12लाख रूपये ।

 सायबर सेल जगदलपुर द्वारा संचालित अभियान ।

उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा एक ओर आपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही किया जा रहा है एवं दूसरी ओर सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत आम जनता से समन्वय स्थापित कर बेहतर पुलिसिंग की ओर कार्य कर रही है। ज्ञात हो कि पूर्व में बस्तर जिले के सायबर सेल एवं थानों में लोगों के मोबाईल गुमने के संबंध में सूचना एवं आवेदन पत्र प्राप्त हुआ था। जिस पर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के द्वारा विशेष रूचि लेकर गुम मोबाईल के पतासाजी हेतु अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग एवं उप पुलिस अधीक्षक गीतिका साहू, नोडल अधिकारी-सायबर सेल के पर्यवेक्षण में सायबर सेल की टीम के द्वारा गुम मोबाईल की पता तलाश हेतु ‘‘टेक बैक योर प्रॉपर्टी’’ नामक विशेष अभियान चलाया गया है।

लोगों से गुम हुए मोबाईल ढूंढकर मोबाईल स्वामियों के सुपुर्द किया गया ।

उक्त अभियान अंतर्गत सायबर सेल द्वारा 100 गुम मोबाईल सेलफोन अलग-अलग जगहों से बरामद किया गया है एवं बरामदशुदा मोबाईल को आज दिनांक 17/12/23 को शौर्य भवन स्थित पुलिस ऑडिटोरियम लालबाग में, संबंधित मोबाईल धारकों को बुलाकर 100 नग मोबाईल को उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के द्वारा संबंधित मोबाईल स्वामियों को विधिवत् सुपुर्दनामे पर दिये गये हैं। सुपुर्दनामा पर दिये गये मोबाईल की अनुमानित कीमत 12लाख रूपये से अधिक है। पूर्व में भी बस्तर पुलिस के द्वारा 900 नग से अधिक गुम मोबाईल को ढूंढकर संबंधित मोबाईल धारकों को सुपुर्दनामें पर दिया गया था ।

कार्यक्रम में उपस्थित मोबाईल स्वामियों को 100 मोबाईल सुपुर्दनामे पर दिये गये ।

इसके साथ ही उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित बस्तर नागरिकों को सायबर सुरक्षा,महिला सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरों की उपयोगिता, सोशल मीडिया का सही उपयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी देते हुए पुलिस सहयोगी नागरिक बनने हेतु प्रेरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *