तायक्वांडो एवं किक बॉक्सिंग खिलाडियों को मिली आर्थिक सहायता
नारायणपुर, 22 जुलाई 2025 जिले की उभरती हुई खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई के निर्देशानुसार डिप्टी कलेक्टर डॉ. समित गर्ग द्वारा सी.एस.आर. मद से तायक्वांडो एवं किक बॉक्सिंग की खिलाड़ी अंजली कांगे एवं सुमन सलाम को 18 हजार 700 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। दोनों खिलाड़ियों के प्रस्तुत आवेदन के आधार पर आर्थिक सहायता हेतु कलेक्टर द्वारा निदेशक जायसवाल निको इंडस्ट्रीज लिमिटेड को पत्र प्रेषित किया गया था। कंपनी द्वारा सी.एस.आर. मद अंतर्गत 18 हजार 700 रुपए की राशि उपलब्ध कराई गई। अंजली कांगे एवं सुश्री सुमन सलाम प्रत्येक को 9 हजार 350 रूपये की सहयोग राशि प्रदान की गई है। यह सहयोग जिला प्रशासन तथा औद्योगिक संस्थानों के संयुक्त प्रयासों से जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है।