Education

स्वामी आत्मानंद स्कूल : सीट का आवंटन लॉटरी से


न्यूज़ बस्तर की आवाज@तोकापाल स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तोकापाल में 10 मई 2023 बुधवार प्रातः 9:00 बजे से नए शिक्षा सत्र के लिए जिन विद्यार्थियों का आवेदन प्राप्त हुआ था उनका चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। इस चयन प्रक्रिया के लिए शासन द्वारा निर्धारित गाईडलाइन के अनुसार चयन किया जा रहा है। 5 तारीख तक ऑनलाइन और ऑफलाइन जमा फार्म में से पात्र और अपात्र देखा गया। इसकी सूची सार्वजनिक तौर पर चस्पा की गई। सभी को दावा आपत्ति के लिए भी समय दिया गया। दावा आपत्ति के पश्चात अंतिम पात्र सूची चस्पा कर दी गई है। इसी पात्र सूची के आवेदन कर्ताओं में से लॉटरी के द्वारा सभी लोगों के समक्ष चयन प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।

इस लॉटरी में कक्षा पहली से नवमी तक कुल 65 सीट रिक्त है ।इन्हीं 65 सीट के लिए लॉटरी के माध्यम से चयन पूर्ण किया जाएगा।जिला शिक्षा अधिकारी बस्तर भारती प्रधान ने आत्मानंद के प्राचार्यो की बैठक में निर्देश दिया है कि चयन प्रक्रिया शासन की मंशा के अनुसार पूर्ण पारदर्शिता से किया जाए। संस्था के प्राचार्य विधु शेखर झा ने बताया कि संस्था के सभी शिक्षक शिक्षिका इस कार्य को व्यवस्थित तरीके से करने के लिए सतत प्रयत्नशील हैं। पात्र विद्यार्थियों के अभिभावक, जनप्रतिनिधि गण ,जिला एवं स्थानीय स्तर के अधिकारी , मीडिया इस चयन प्रक्रिया में सादर आमंत्रित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *