Latest update Politics Social news Special Story

अलनार के स्वामी आत्मानन्द स्कूल में मनाया गया अंतराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर, 22 फरवरी 2024/ लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के अलनार गांव में स्थित स्वामी आत्मानन्द अंगेज़ी माध्यम स्कूल में अंतरराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस मनाया गया। विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय भाषाओं से सम्बन्धित चित्रकला, स्लोगन व निबंध गतिविधियों का आयोजन किया गया। विद्यालय की अंगेज़ी शिक्षक हर्ष शशांक शेंडे ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस प्रतिवर्ष 21 फरवरी को मनाया जाता है। सर्वप्रथम यूनेस्को ने 17 फरवरी 1999 को इसे प्रतिवर्ष मनाये जाने की घोषणा की थी। बच्चों को भाषा के महत्त्व एवं भाषा की विविधताओं के बारे में विस्तार से समझाते हुए भारत में विभिन्न राज्यों की भाषाओं एवं अन्य राष्ट्रों की भाषाओं पर भी प्रकाश डाला गया। भारत के नक्शे पर बच्चों द्वारा विभिन्न राज्यों तथा पड़ोसी देशों की भाषाओं को दर्शाया गया।

प्रधानाचार्य श्री अजय कोर्राम ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सन्देश देना था कि अपनी मातृ भाषा से प्रेम करने के साथ साथ अन्य भाषाओं को भी सम्मान देना चाहिए। इस अवसर पर कुछ बच्चों द्वारा हिंदी, अंग्रेजी व संस्कृत में कविता वाचन भी किया गया गया। दो बच्चों द्वारा अपनी भाषा में लोकगीत भी प्रस्तुत किये गए।

इस अवसर पर संजय मंडावी, चुलेश्वर, नरेश देवांगन, अजित कुशवाहा, श्रीकांत कश्यप, नेहा श्रीवास, ज्योति कुजूर, श्रीमती एम. पुष्पा जैन, स्मृति कुजूर, स्पंदन पाराशर, पूजा रंगारी, नीलम बाड़ा, कैलाश सेठिया, नड़गु सेठिया, मनोज गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *