Education

अलनार के स्वामी आत्मानन्द स्कूल में मनाया गया संविधान दिवस : अपने संविधान के प्रति लोगो को किया जागरूक

लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के अलनार गाँव मे स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में शनिवार को संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधान अध्यापक, शिक्षक/शिक्षिका तथा विद्यार्थियों द्वारा माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधान अध्यापक श्री अजय कोर्राम जी के द्वारा विद्यार्थियों को भारत के संविधान के बारे में अनेक जानकारियां दी गयी उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि आज का दिन भारतीय इतिहास में बहुत महत्वपूर्ण है। 26 नवंबर की ऐतिहासिक तारीख को सन 1949 में भारत की संविधान समिति की तरफ से भारत के संविधान को स्वीकार किया गया था। आज के दिन को हम कानून दिवस के रूप में भी मनाते है और 26 जनवरी 1950 को हमारे संविधान को प्रभावी रूप से पूरे देश मे लागू किया गया।

स्कूल के शिक्षक हर्ष शशांक शेंडे ने बच्चों को बताया की एक भारतीय नागरिक होने के नाते आपको समानता का अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार, शोषण के विरुद्ध अधिकार, धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार, संस्कृति एवं शिक्षा से संबंधित अधिकार मिले हुए है। यदि आप के किसी भी अधिकार का हनन होता है, तो आपको संवैधानिक उपचारों का भी अधिकार प्राप्त है। तत्पश्चात शिक्षक संजय कुमार मंडावी ने बच्चो को बताया कि संविधान दिवस क्यों मनाया जाता है और इसे कब लागू किया गया था।

स्कूल मे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन स्कूल प्रांगण में किया गया जिसमें बच्चो द्वारा संविधान दिवस पर स्पीच, क्विज कॉम्पिटिशन तथा गांव के लोगो को संविधान के प्रति जागरूक करने के लिए “रन फ़ॉर यूनिटी” जैसे कार्यक्रम शामिल रहे साथ ही बच्चों ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन करते हुए संविधान के सम्मान की शपत भी ली।

कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु स्कूल के समस्त विद्यार्थियों सहित प्रधान अध्यापक श्री अजय कोर्राम, राहुल कुमार पांडेय, स्पंदन पराशर, नेहा श्रीवास, श्रीमती एम. पुष्पा जैन, स्मृति कुजूर, ज्योति कुजूर, हर्ष शशांक शेंडे, नरेश देवांगन, संजय कुमार मंडावी, चुलेश्वर सर, अजीत कुशवाहा, श्रीकांत कश्यप, पूजा रंगारी आदि शिक्षक/शिक्षिका उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *