सफलता की कहानी✍🏻
समाधान शिविर में सुरेश को मिला प्रधानमंत्री आवास योजना का स्वीकृति पत्र और पहली किस्त
विष्णु के सुशासन में हो रहा पक्का मकान बनने का सपना होगा साकार
नारायणपुर, 17 मई 2025 मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर प्रदेशभर में 8 अप्रैल से 31 मई तक तीन चरणों में आयोजित सुशासन तिहार 2025 के तहत जनसमस्याओं की त्वरित सुनवाई और समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है।
इसी श्रृंखला में 14 मई को नारायणपुर जिले के ग्राम पंचायत रेमावंड में समाधान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में ग्राम सोनापाल निवासी श्री सुरेश फुटान को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का स्वीकृति आदेश और पहली किश्त की राशि सौंपी गई। यह राशि बस्तर संभाग के कमिश्नर श्री डोमन सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नारायण मरकाम के द्वारा प्रदान की गई।
श्री सुरेश ने बताया कि वे वर्षों से कच्चे मकान में रह रहे हैं, जहां बरसात में पानी टपकता है, गर्मी में दीवारें तपती हैं और बच्चों को पढ़ाई करने में तकलीफ होती है। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे पक्का मकान नहीं बना पा रहे थे। लेकिन अब मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन में उन्हें यह अवसर मिला है।
उन्होंने बताया कि पहली किश्त की राशि मिल चुकी है और मैं तुरंत मकान निर्माण का कार्य शुरू करूंगा। मेरा सपना है कि अपने परिवार को सुरक्षित और सम्मानजनक आवास दूं। मैं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मेरी वर्षों पुरानी उम्मीद को साकार करने का रास्ता खोला है।