न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर। बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के जिलाध्यक्ष श्री नवनीत चांद का का जन्मदिन मुक्ति मोर्चा के साथ जनता कांग्रेस के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के साथ बस्तर भर के उनके समर्थकों ने बस्तर सेवा संकल्प दिवस के रूप में बड़े ही उत्साह से मनाया।
श्री नवनीत चांद के जन्मदिन को लेकर बस्तर के ब्लॉक अस्पतालों में फल वितरण के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी उनके जन्मदिन पर आयोजित मिलन समारोह में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। जनता कांग्रेस की जिलाध्यक्ष नवनीत चांदनी कम समय में अपने परिश्रम से लोगों के दिलों में जगह बनाई वर देखने को मिला और जगदलपुर शहर से लेकर गांव गांव में भी उनके जन्मदिन को लेकर समर्थकों में जबरदस्त उत्साह दिखा । उनके जन्मदिन पर एक कार्यक्रम का आयोजन भी जगह-जगह किया गया होली बधाई देने वालों का तांता सुबह से शुरू हो गया था।
मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक एवं जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नवनीत जन्मदिन पर नवनीत ने सबसे पहले शहीद गुंडाधुर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनसे आशीर्वाद लिया एवं इसी तरह बाबा अंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनसे आशीर्वाद लेकर दिन की शुरुआत किया। इसी तरह दोपहर 12 बजे आशा कुंज पल्ली गांव में स्थित मूक बधिर बच्चों के आश्रम पहुंचकर जन्मदिन पर केक उनके द्वारा काटा गया एवं बच्चों में केक वितरित किया गया उसके पश्चात सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ अलग-अलग ब्लॉकों के अस्पतालों में मरीजों के बीच फल का वितरण किया गया दोपहर 2:00 से 4:00 तक का ग्रामीण क्षेत्रों में मिलन समारोह आयोजित किया गया एवं शाम को महारानी अस्पताल ने पहुंचकर मरीजों के बीच नवनीत ने फलों का वितरण किया उसके बाद श्री नवनीत ने शाम को सिटी ग्राउंड के सामने अपने समर्थकों एवं मुक्ति मोर्चा के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों आम नागरिकों के साथ मिलकर केक काटा इसके लिए बाकायदा सुंदर व्यवस्था की गई थी ।
इसके उपरांत संध्या काल मे जगदलपुर के विभिन्न वार्डों में उनके जन्मदिन को लेकर मिलन समारोह रखा गया जिसमें भी वे शामिल हुए। उनके जन्मदिन पर आयोजित विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रमों के आयोजन में…।
इस दौरान जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे प्रदेश संगठन मंत्री नरेंद्र मिश्रा, मुक्तिमोर्चा जिलाध्यक्ष भरत कश्यप,धीरज जानी,शोभा गंडोत्रे, माही सोनी, निलाम्बर सेठिया,अजय बघेल,रामू कश्यप,चेतन बघेल डेनिस राज, किशन सरकार,ओम मरकाम, पीतम नाग, दयतारी पवन,बाबा जमील,पार्वती कश्यप ,निलाम्बर भद्रे, तुलसी सेठिया,मंगीराम बेंजाम, रामलाल मण्डावी, दीपक कवासी, मितेश बिसाई, पुजा गुरूदत्ता,पाकलू कश्यप, मनोज साहू,चेतन ग्वाल, नकुल कश्यप,मोहन मौर्य,बागनाव करटामी,लक्की कश्यप,दुबेश कश्यप, श्याम सुंदर कश्यप,पाकलू कश्यप,गणपत कुमार, उमेंद्र निषाद, रमेश कश्यप,चिंगढू मौर्य, कुमार बघेल,गागरू कश्यप,रैनु कश्यप ,गोलू कश्यप, महेंद्र मौर्य, रामेश्वर कश्यप सहित सैंकड़ों सदस्य उपस्थित थे।