पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार को दी गई भावभीनी विदाई
नारायणपुर, 07 जुलाई 2025 राज्य सरकार द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश के तहत् नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार को पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में पुलिस अधीक्षक (विशेष आसूचना शाखा) में पदस्थ किया गया है। इसके उपलक्ष में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया, जहां जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
समारोह में अधिकारियों ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि श्री प्रभात कुमार की नेतृत्व क्षमता, कार्यशैली और नीतिगत निर्णय जिले के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उनके मार्गदर्शन में नियद नेल्लानार योजना के अंतर्गत आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पुल-पुलिया और मोबाइल टावर जैसी बुनियादी सुविधाओं का उल्लेखनीय विस्तार हुआ, साथ ही माओवादी प्रभाव वाले क्षेत्रों में सक्रिय पहल करते हुए कई ग्रामीणों, माओवादियों को संगठन छोड़ने और मुख्यधारा में लौटने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने कहा कि श्री प्रभात कुमार के साथ काम करना एक प्रेरणादायक अनुभव रहा, उनके कुशल नेतृत्व और सहयोग के लिए विशेष धन्यवाद प्रकट किया। समारोह में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर पुलिस अधिक्षक रॉबिन्सन गुरिया, जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, डीएफओ शशिगानंदन के., अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक, एसडीएम गौतमचंद पाटिल, अभयजीत मण्डावी, डिप्टी कलेक्टर दुष्यंत कीर्तिमान कोशले, सुनिल कुमार सोनपिपरे, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त राजेंद्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद सहित जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।