नारायणपुर, 16 जून 2023 – जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग, जिला नारायणपुर के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 मई से 15 जून, 2023 तक 32 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षण शिविर में एथलेटिक्स, फुटबाल, व्हालीबाल, खो-खो, बैडमिंटन, कबड्डी, मल्लखम्ब, ताईकान्डो, किकबॉक्सिंग एवं योग का प्रशिक्षण प्रतिदिन सुबह एवं सायं काल को जिले के विभिन्न खेलों को प्रशिक्षकों कोच द्वारा प्रदान किया गया। यह आयोजन क्रीड़ा परिसर नारायणपुर, खेलो इंडिया लघु केन्द्र (मल्लखम्ब) नारायणपुर, ताईकान्डो एवं किकबॉक्सिंग विश्वदीप्ती स्कूल, नारायणपुर एवं मिनी स्टेडियम ओरछा में आयोजित किया गया। जिसमें कुल 370 से अधिक खिलाड़ियों को विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
उक्त आयोजन का समापन समारोह 15 जून, 2023 को मुख्य अतिथि माननीया श्रीमती श्यामबती रजनू नेताम, अध्यक्ष जिला पंचायत, नारायणपुर एवं अध्यक्षता श्रीमती सुनिता मांझी, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद्, नारायणपुर को आतिथ्य में क्रीड़ा परिसर मैदान, नारायणपुर में सम्पन्न हुआ। माननीया जिला पंचायत अध्यक्ष महोदया ने खिलाड़ी को खेलों का बचपन से लेकर बुढ़ापे तक आवश्यकता एवं अनिवार्यता महत्ता को बताया तथा शिविर के समापित उपरांत सभी प्रतिदिन खेल खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। इसी प्रकार माननीय अध्यक्ष नगरपालिका परिषद् नारायणपुर द्वारा सभी खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए शिक्षा के साथ-साथ खेलों को जीवन का अभिन्न अंग बानने के लियेे प्रोत्साहित किया तथा खेल से जुड़े हुए व्यक्तियों के उनके परिश्रम एवं कौशलों को देखकर तथा समझकर खेलों को दिनचर्या में सम्मिलित करने हेतु प्रेरित किया।
समापन समारोह में सभी खेलों के प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया व प्रशिक्षणार्थी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान विभिन्न खेलों को प्रशिक्षक, कोच, स्थानीय छात्रावासों को अधीक्षक, खेल संघों के पदाधिकारी तथा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाड़ी उपस्थित थे। अंत में अशोक उसेण्डी, जिला खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण, जिला नारायणपुर द्वारा समस्त अतिथियों, प्रशिक्षकों, प्रतिदिन शिविर में सहयोग करने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों एवं खिलाड़ियों का आभार व्यय किया गया।