आज़ बस्तर ब्लॉक के ग्राम पंचायत घाटलोहंगा में समर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत सरपंच डमरु धर बघेल द्वारा शुभारंभ किया गया जिसमें उपसरपंच श्री मुन्ना लाल यादव, मितानिन श्रीमती गुड़िया बघेल,जम्मवती बघेल, पंच श्रीमती बालमति यादव, मानकदई कश्यप, युवोदय सहायक जिला समन्वयक घनश्याम दीवान ब्लॉक समन्वयक अजय मौर्य एवं ग्राम पंचायत घाटलोहंगा के स्वयंसेवक कुमारी देवेश्वरी बघेल, दुर्गेश्वरी यादव अनीशा तिवारी,नेहा तिवारी प्रमिला बागरिया, ग्रामीण बच्चों एवं उनके पालकों सहित सभी ग्रामीण उपस्थित होकर इस समर कैंप में आने के लिए बच्चों के साथ-साथ पालकों ने भी अपनी राय दी एवं सभी बच्चों को समर कैंप में भेजने के लिए अपनी सहयोग प्रदान करने की बात बताई।
और चर्चाएं की गई जिसमें यह भी बताया गया कि बच्चों का उत्साह वर्धन हेतु 1 दिन के लिए बच्चों का साथ जो बच्चा समर कैंप के आयोजन से जो सीखेगा उस बच्चे को इनाम स्वरूप कुछ भेट कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।
जिसमें की गर्मी की छुट्टि के दौरान बच्चों को पुनः शिक्षा से जोड़ने हेतु ग्राम पंचायत घाटलोहंगा में समर कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसमें बच्चों का शिक्षा लगातार बने रहे जिसमें सरपंच महोदय ने कहा बच्चों की शिक्षा के लिए हम सभी को आगे आकर इस तरह का कैंप और अन्य तरीके से शिक्षा से बच्चों को जोड़ा जाना चाहिए जिसमें बच्चों की शिक्षा लगातार बना रहे। सरपंच डमरू बघेल के द्वारा इस समर कैंप का सभी ग्रामीण युवोदय टीम द्वारा आयोजन की सराहना भी की गई।