जवानों के मूवमेंट के बीच नक्सलियों द्वारा ब्लास्ट करने की घटना घटी है. नक्सलियों ने ट्रक को निशाना बनाकर ब्लास्ट किया. ब्लास्ट में दो जवान शहीद हो गए हैं,
जबकि कई घायल हैं पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 23 जून को थाना जगरगुंडा क्षेत्र के अंतर्गत कैंप सिलगेर से 201 कोबरा वाहिनी की एडवांस पार्टी की मूवमेंट ड्यूटी के दौरान ट्रक एवं मोटरसाइकिल से कैंप टेकलगुडे़म की ओर हो रही थी
. कैंप सिलगेर से टेकलगुड़ेम जाने के रास्ते में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी प्लांट किया गया था
पुलिस की ओर से आये बयान में कहा गया है कि मूवमेंट के दौरान करीब दोपहर तीन बजे आईईडी की चपेट से 201 कोबरा वाहिनी का एक ट्रक आ गया, जिसमें चालक एवं सहचालक जवान शहीद हो गए
शहीद जवानों के नाम विष्णु आर एवं शैलेन्द्र बताया जा रहा है. शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को घटना स्थल से निकाला जा रहा है इस हमले में 7 जवान घायल और उसमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है चौपर हेलीकॉप्टर के माध्यम से जवानों तक पहुंचाने की कोशिश जारी है मौसम खराब होने के कारण जवानों को खासी मस्कत करनी पड़ी
चारों तरफ से फोर्स ने एरिया को घेर लिया है और नक्सलियों की तलाश जारी है सुकमा में नक्सलियों के नकली नोट बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई थी नक्सली कहीं ना कहीं आर्थिक व्यवस्था से जूझ रहे हैं तेंदूपत्ता के सीजन में नक्सलियों की आवक बंद हो गई क्योंकि फोर्स ने पहले से ही एरिया पर कब्जा कर रखा है इस हमले में भी कयास लगाए जा रहे हैं कहीं ना कहीं जवानों के राशन लूटने की नीयत से तो नक्सलियों ने हमला नहीं किया था