समय सीमा की बैठक
अबुझमाड़ मैराथन की सौंपे गए जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक निर्वहन करें कलेक्टर ममगाईं
स्वीकृत निर्माण कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश
आश्रम छात्रावासों में लापरवाही बरतने पर की जाएगी कड़ी कार्यवाही
नारायणपुर, 25 फरवरी 2025 साप्ताहिक समय सीमा की बैठक कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं द्वारा जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों का लिया गया। उन्होंने नियद नेल्लानार के कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए स्वीकृत निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराने अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने नियद नेल्लानार योजनांतर्गत जिले के चिन्हांकित ग्रामों में स्वीकृत निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने जिला स्तरीय अधिकारियों से कार्य के प्रगति का समीक्षा किया। उन्होंने नियद नेल्लानार योजनांतर्गत पेयजल, सड़क निर्माण, सौर उर्जा, नलजल योजना, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, बैंक खाता खुलवाने, अंगनबाड़ी भवन, खेल मैदान, लाईब्रेरी और उपस्वास्थ्य केन्द्र निर्माण कराने के निर्देश दिए। उन्होने अबुझमाड़ मैराथन की सौंपे गए जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक निर्वहन करने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किये। उन्होंने जिले आश्रम छात्रावासों में किसी भी प्रकार लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ममगाईं ने कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने, स्वच्छ भारत मिशन शहरी अंतर्गत नगरीय निकायों में इनर्ट वेस्ट के निष्पादन हेतु सेनिटरी लैण्डफिल स्थापित करने, जिले के आत्म समर्पित नक्सली और नक्सल पीड़ित परिवार के सदस्यों को शासकीय सेवा में नियुक्ति देने तथा पुनर्वास योजना से लाभान्वित तथा नक्सली हिंसा में मारे गये आम नागरिकों के वारिशान को शासन की पूनर्वास योजना के तहत् नौकरी प्रदाय करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने नारायणपुर जिले के दंतेवाड़ा जिले में अध्ययनरत छात्र छात्राओं का जाति, आय एवं निवास प्रमाण बनवाने, भवन विहिन आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन मूलभूत सुविधायुक्त भवनों में किये जाने, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में संबंधित निकायों में प्राप्त गबन प्रकरणों पर कार्यवाही किये जाने, श्रम विभाग अंतर्गत सन्निमार्ण कर्मकार कल्याण मंडल एवं असंगठित कर्मकार राज्य समाजिक सुरक्षा मंडल द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन तथा शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना के तहत् नवीन केन्द्र आरंभ करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने आश्रम छात्रावासों के नोडल अधिकारियों को प्रतिमाह निरीक्षण कर प्रतिवेदन समय सीमा में प्रस्तुत करने निर्देशित किया हैं। उन्होंने कृषि विभाग द्वारा संचालित किसान सम्मान निधि से कृषकों को लाभान्वित करने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, खरीफ वर्ष 2024 में राजस्व ग्राम अंतर्गत वनाधिकार कृषकों पट्टा वितरण कराने, मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर जनदर्शन में दिए गए आवेदनांे का शीघ्र निराकरण कराने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने धान खरीदी केन्द्रों हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों को धान खरीदी केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण कर धान उठाव एवं बारदाने की व्यवस्था निर्देशित किया। गत् दिवस भ्रमण के दौरान ग्राम कच्चापाल के दिव्यांगजन कलेक्टर से दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने की मांग किया था। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने बैठक की समीक्षा करते हुए जिले के आपदा पीड़ित परिवारों को क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान कराने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया। बस्तर विकास प्राधिकरण के तहत् किए जाए रहे अधुरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजनांतर्गत किए जा रहे कार्यों की प्रगति का समीक्षा किया। जिले के विद्यार्थीयों का शतप्रतिशत जाति निवास एवं आय प्रमाण पत्र बनाने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किए। उल्लास साक्षरता कार्यक्रम के तहत् नियद नेल्लानार संचालित गांवों में ग्रमीणों को लाभान्वित करें। कलेक्टर ने पोषण पुनर्वास केन्द्र में हितग्राहियों को चिकित्सा सुविधा से लाभान्वित करने स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देशित किया। आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की रिक्त पदों पर नियुक्ति करने, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के लाभार्थियों को राशि उपलब्ध कराने महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किये। कलेक्टर ममगाईं ने इंडोर स्टेडियम माहाका का अवलोकन कर मरम्मत हेतु प्राक्कलन, प्रस्ताव तैयार कर मरम्मत करने, सड़क किनारे बन रहे अधूरे नाली को पूर्ण करने, कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय में उन्नयीत हाई स्कूल भवन निमार्ण का भुगतान एवं पूर्ण मुल्यांकन करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में जिला पंचायत के सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रॉबिन सन गुरिया, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, अभिषेक गुप्ता, एसडीएम अभयजीत मण्डावी, डिप्टी कलेक्टर गौतम पाटिल, डिप्टी कलेक्टर डॉ. सुमित गर्ग, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद, सीएमएचओ डॉ. एसएस राज, महिला एवं बाल विकास अधिकारी लुपेन्द्र महिलांग, जनपद सीईओ एलएन पटेल, लोकेश चतुर्वेदी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।