दुर्गम नेलांगुर गाँव में सफलतापूर्वक हैण्डपंप संधारण ग्रामीणों को मिला शुद्ध पेयजल
नारायणपुर, 11 अप्रैल 2025 नारायणपुर जिले के अंतिम छोर पर स्थित महाराष्ट्र सीमा से लगे नक्शल प्रभावित ग्राम नेलांगुर में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, नारायणपुर द्वारा विशेष संधारण कार्यक्रम के अंतर्गत दो हैण्डपंपों का संधारण कार्य सफलता पूर्वक पूर्ण किया गया। दुर्गम व संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण वहां पहुंचना अत्यंत चुनौतीपूर्ण था, फिर भी विभाग ने सेवा संकल्प के साथ यह कार्य संपन्न किया। पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए विभाग ने समय रहते विभागीय अनुशंसा प्राप्त कर वाहन किराए पर लिए तथा तकनीकी कर्मचारियों और उपकरणों को सुरक्षित रूप से ग्राम तक पहुंचाया। टीम ने विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए कार्य को तत्परता और निष्ठा के साथ पूर्ण किया। इस प्रयास से नेलांगुर के ग्रामीणों को अब स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल सुलभ हो सका है। यह पहल न केवल विभाग की कार्यकुशलता का परिचायक है. बल्कि ग्रामीण अंचल में जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम भी है।