सफलता की कहानी
नियद नेल्लानार योजनांतर्गत जिले में सोलर हाई मास्ट संयंत्रों की स्थापना से ग्रामीणों में खुशी की लहर
छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण विभाग (क्रेडा) की पहल
नारायणपुर, 27 नवम्बर 2024 माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा ’’नियद नेल्लानार’’ (आपका अच्छा गांव) योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के तहत, सुरक्षा कैंपों के पांच किलोमीटर की परिधि में स्थित गांवों में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाने की मुहिम चलाई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत माओवादी प्रभावित क्षेत्रों में 14 नए सुरक्षा कैंप स्थापित किए गए हैं। इन कैंपों के पांच किलोमीटर के दायरे में बसे गांवों के निवासियों को 25 से अधिक बुनियादी सुविधाओं और 32 व्यक्ति-आधारित योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। योजना का उद्देश्य इन क्षेत्रों में विकास को गति देना और ग्रामीणों के जीवन स्तर को सुधारना है।
इन्हीं प्रयासों के तहत ग्राम मसपुर में क्रेडा (छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण) विभाग द्वारा सोलर हाई मास्ट संयंत्र की स्थापना की गई है। ग्राम मसपुर के घोटूल परिसर और आश्रम परिसर में स्थापित इन सोलर संयंत्रों से रात्रि के समय पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था हो रही है। इससे न केवल ग्रामीणों को आवागमन में सहूलियत हो रही है, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन भी अब रात में आसानी से किया जा सकता है। ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे बेहद उपयोगी बताया है। इस सुविधा ने गांव के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए हैं, जिससे गांववासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
नियद नेल्लानार योजना के तहत क्रेडा विभाग द्वारा जिले के 11 गांवों के 12 स्थलों पर सोलर हाई मास्ट संयंत्र लगाए जा रहे हैं। इनमें से तीन स्थलों पर संयंत्र पहले ही सफलतापूर्वक स्थापित किए जा चुके हैं, जिसमें ग्राम मसपुर और मेंटानार शामिल हैं। यह योजना शासन के सतत् विकास और अक्षय ऊर्जा के उपयोग के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इस प्रयास से न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं का विस्तार हो रहा है, बल्कि पर्यावरण-संवेदनशील विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। ग्रामीणों ने सोलर संयंत्र की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया है।