जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र छात्राओं साइबर क्राइम से सुरक्षा एवं शासन के जागरूकता कार्यक्रम में हुए शामिल
आज पी एम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय सुपगांव नारायणपुर में सुश्री प्रतिष्ठा मंमगाई जी कलेक्टर महोदया जिला नारायनपुर के आदेशानुसार प्रभारी डीपीओ श्री अजीत सिंह के मार्गदर्शन एवं श्रीमति किरण नैलवाल के उपस्थिति में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम से सुरक्षा हेतु साइबर सेल से मास्टर ट्रेनर पुलिस विभाग नारायणपुर द्वारा जानकारी दी गई एवम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम किया गया जिसमें कन्या भ्रूण हत्या निषेध अधिनियम,बाल विवाह से हानियां ,शपथ, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण
अधिनियम,कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम,सखी एवम टॉल फ्री नंबर 181,1098,112 की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य एवं सभी शिक्षक गण एवं अधिकारी एवम कर्मचारी उपस्थित रहे