बकावंड। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बकावंड के हेल्थ केयर के 11वीं और 12वीं के छात्र छात्राओं के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बकावंड में इंटर्नशिप प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बकावंड में व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत हेल्थ केयर पाठयक्रम में अध्ययनरत 11वी और 12वी के विद्यार्थियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बकावंड ज़िला बस्तर में 10 दिवसीय इंटर्नशिप आयोजित किया गया था। इंटर्नशिप के अंतर्गत हेल्थ केयर के विद्यार्थियों को हॉस्पिटल से संबंधित प्रायोगिक प्रशिक्षण जैसे रक्तचाप जांच करना, टेंप्रेचर लेना, प्लस रेट परीक्षण, दिल की धड़कन श्वसन प्रक्रिया की जांच करना, ब्लड सैंपल लेना ओपीडी पर्ची काटना आदि का प्रशिक्षण दिया गया। यह इंटर्नशिप कार्यकम 10 दिनों तक आज सफलतापूर्वक छात्रों द्वारा पूर्ण किया गया। इस दौरान हॉस्पिटल स्टाफ एवं विद्यायल के व्यावसायिक प्रशिक्षक अक्षय बंजारे उपस्थित थे।
न्यूज़ बस्तर की आवाज के लिए बकावंड से संवाददाता मितेश बिसाई की रिपोर्ट