न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर/ विश्व हिंदू परिषद की रायपुर केंद्रीय स्तर बैठक के बाद से लगातार छत्तीसगढ़ में प्रांत स्तर की बैठक जारी है जिसमें विगत दिनों बिलासपुर संभाग मे बैठक हुई l तत् पश्चात् शनिवार को बस्तर संभाग के जगदलपुर मे संघ कार्यालय मे बैठक आहूत की गयी थी l जिसमें बैठक की अध्यक्षता विहिप प्रांत उपाध्यक्ष राम चरण कोर्राम,प्रांत सह संयोजक शुभम नाग,विभाग मंत्री रवि ब्रहचारि,जिला अध्यक्ष बस्तर लखिधर बघेल में हुई ।
बैठक में धर्मांतरण,लव जिहाद,गौ तस्करी,घर वापसी कार्यक्रम,आगामी राम मंदीर के लोकार्पण,विभिन्न धार्मिक आयोजन,समितियों का निर्माण जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी।
बैठक में बस्तर संभाग के तीनों विभाग उत्तर बस्तर,दक्षिण बस्तर और मध्य बस्तर से संबंधित सातों जिलों के पदाधिकारी उपस्तिथ थे।