*जनजातीय गौरव दिवस के अवसर हुआ विशेष ग्राम सभा बैठक का आयोजन*
जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत बाकुलवाही में विशेष ग्राम सभा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वप्रथम बिरसा मुंडा जी और महात्मा गांधी केछायाचित्र पर पुष्पांजलि और दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात माननीय मोदी जी का लाइव उद्बबोधन सुना गया इस अवसर पर सरपंच रामचन्द्र उईके सचिव मुन्नी कर्मा, पिरामल फाउंडेशन से
भुजबल सूर्यवंशी, ब्लॉग नोडल रेशमा ध्रुव, पंच स्वसहायता समुह के सदस्य और 70 से अधिक ग्रामीण उपस्थित रहे। सभा में पेशा कानून, वन अधिनियम कानून , पंचायत विकास सूचकांक,LSDG थीम पर प्रषिक्षण दिया गया। ग्राम सभा में स्वच्छता और नशा मुक्ति का शपथ लिया गया। और इसे पहल करने के लिए ग्राम वासियों के द्वारा प्रस्ताव भी रखा गया।
साथ ही 1 पेड़ मां के नाम से के तर्ज पर सभा में उपस्थित अतिथियों और ग्रामीणों के द्वारा 10 पौधा रोपण किया गया।