Education

रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर में 6 दिवसीय युवा शिविर 2023 का हुआ समापन

न्यूज़ बस्तर की आवाज़ @नारायणपुर: रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर में 15 मई 2023 से 20 मई 2023 तक 6 दिवसीय युवा शिविर का आयोजन रामकृष्ण मिशन, मुख्यालय, बेलुड़ मठ के 125वा वर्ष पूर्ति के उपलक्ष्य किया गया था। उक्त 6 दिवसीय युवा शिविर में नारायणपुर, कोंडागांव, जगदलपुर, पखांजूर, उमरकोट से कुल 50 युवा भाग लिया था। इन 6 दिवसीय प्रशिक्षण में इन युवाओं को चरित्र निर्माण के दृष्टिकोण से श्रीमद्भागवत गीता, उपनिषद, महापुरुषों के जीवन और उपदेश का क्लास एवं साथ ही शारिरिक संतुलन हेतु योगा, मन को एकाग्र करने के लिए ध्यान इत्यादि करवाया गया। शनिवार 20 मई 2023 को समापन कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपना अनुभव साझा किया।

अनुभव कथन में एकजन बोले, “मैं पहली बार माइक पर बोल रहा हूँ” और लगभग सभी प्रतिभागियों ने कहा कि, “हमे पहली बार इस प्रकार का प्रशिक्षण मिला है हम आगे भी इस प्रकार के शिविर में आना चाहते हैं।” समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता आश्रम के सचिव स्वामी व्याप्तानन्द जी ने किया। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे सनातन संस्कृति को जानना बहुत जरूरी है जिस प्रकार सभी धर्मों के एक मूल ग्रंथ होता है, सनातन धर्म के मूल ग्रंथ है उपनिषद, श्रीमद्भागवत गीता और ब्रह्मसूत्र। इन तीनों को प्रस्थानत्रय भी कहा जाता है। सचिव स्वामी जी ने बच्चों को चरित्र निर्माण करने पर जोर देते हुए कहा, आप अगर चरित्रवान बनते हैं तभी आपके द्वारा और ऐसे चरित्रवान युवा तैयार होंगे और इसी से हमारे समाज, हमारे देश का कल्याण होगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वामी अनुभवानन्द, स्वामी कृष्णामृतानन्द, ब्र. गोपालचैतन्य, ब्र. निर्वेदचैतन्य, ब्र. उमेश्वरचैतन्य, ब्र. जनार्दनचैतन्य, पत्रकार श्री अनिल खोबरागड़े उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *